लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जो देंगे सबसे बेस्ट रिटर्न्स 2024
अगर आपको यह पूछा जाए की लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस कौनसे हैं जिनसे बेस्ट रिटर्न आ सकता है तो आपका जवाब क्या होगा? टिफ़िन सर्विस? अचार-पापड़ का बिज़नेस? और?
शायद आपको यही सब बिज़नेस आईडिया आएगा लेकिन आज हम आपको इस लेख में ऐसे धमाकेदार बिज़नेस बताने वाले हैं जो कोई भी लेडीज घर पर बैठ कर अपनी आरामदायक ज़िन्दगी को जीते-जीते कर सकती हैं।
भारत कुछ सालों से एक प्रगतिशील समाज को गढ़ रहा है आप सभी ने यह तो देखा होगा कि पिछले कुछ सालों में महिला एंटरप्रेन्योर हर बिज़नेस में अपने झंडे गाढ़ रही हैं। इस दौर की महिलाएं अपने करियर को लेकर अधिक बुद्धिमान और सक्षम हो गयी हैं।
पर जब बात आती है लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की तो अच्छी-अच्छी लेडीज भी सोच में पड़ जाती हैं, लेकिन अब और इंतज़ार नहीं। इस लेख को अंत तक पढ़ें और शानदार बिज़नेस आइडियाज जानें।
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की लिस्ट | House Wife Work at Home Ideas in Hindi
घर बैठे बिज़नेस प्रारंभ करने के बहुत से ऐसे विचार हैं जिनमें थोड़ा पैसा, थोड़ी मेहनत और बहुत सारा समय जाता है लेकिन आज हम आपको लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ 8 ऐसे घर बैठे बिज़नेस बताएँगे जो आप आसानी से कम समय देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं और स्वतंत्र महसूस कर सकते हैं।
1. ब्लॉग्गिंग | Blogging
यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस आईडियाज में आता है इसका कारण है कि कोई भी लेडीज इसे अपने घरों में रहकर आसानी से कर सकती हैं।
ब्लॉग्गिंग की खासियत ये है कि इसमें आप जब चाहें और जितनी देर चाहें अपनी मर्ज़ी से काम कर सकते हैं। एक ब्लॉग की शुरुआत के लिए, आपको सबसे पहले अपनी खुद की एक वेबसाइट चाहिए होगी जिसमें आपको अपनी पसंद के किसी भी टॉपिक को लेकर लिखना शुरू करना होगा।
आप चाहें तो खाना की रेसिपी, खेल व् स्पोर्ट्स, नेता और राजनीति, संस्थान और शिक्षा जैसे अन्य किसी भी विषय को चुन कर आगे लिखना शुरू कर दीजिये। चूँकि यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का ज़रिया है तो इसलिए यह एक साइड इनकम की तरह आपको अच्छी कमाई दे सकता है।
आज के दौर में अपना खुद का ब्लॉग प्रारंभ करनेके कई फायदे हैं, लेकिन शुरुआत में विज़िटर बढ़ाने के लिए आपको बहुत प्रयास करने होंगे। एक बार जब आपके ब्लॉग पर पर्याप्त पाठक होंगे, तो आप स्पोंसर्स (Sponsors) और विज्ञापनों के ज़रिये घर बैठे बिज़नेस में अच्छी कमाई कर सकेंगे।
2. फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग | Freelance Content Writing
कंटेंट राइटिंग, उन लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस आइडिया में से एक है जिनके पास लिखने की क्षमता है। देश भर में और सीमाओं से परे बहुत सारे बिज़नेस हैं जो सोशल मीडिया, ब्लॉग, वेबसाइट कंटेंट, ई-बुक्स आदि के लिए फ्रीलांस लेखकों को खोज रहे हैं। काम के आधार पर रेट अलग-अलग होते हैं।
जैसे, कंटेंट राइटिंग प्रोजेक्ट (ब्लॉग, ई-बुक्स, श्वेतपत्र, आदि) आमतौर पर प्रति शब्द चार्ज किए जाते हैं, और कॉपी राइटिंग जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम की कठिनाई के आधार पर रेट होता है। कंटेंट राइटिंग प्रोजेक्ट खोजने के लिए Upwork और Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आप एक लेडीज हैं और थोड़ा लिखने का हुनर भी जानती हैं तो कंटेंट राइटिंग लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस में बेस्ट है। बिलकुल भी देरी ना करें और घर बैठे बिज़नेस प्रारंभ करने के अपने इस विचार को आज ही बिज़नेस में बदलें।
3. डे-केयर सेंटर | Daycare Centre
डे-केयर सर्विस की मांग में लगातार वृद्धि, छोटे परिवारों की संख्या में वृद्धि और माता-पिता दोनों के बिज़नेस या ऑफिस जाने के कारण है। यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का सबसे अच्छे आईडियाज में से एक है।
ऐसे में अगर आप अपने घर में थोड़ी जगह बनाएं और एक डे-केयर सेंटर जैसा प्रारंभ करने का सोचें तो आप सभी लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का यह बड़ा आईडिया साबित हो सकता है।
आज के दौर में माता-पिता डे-केयर सेवाओं में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हैं जहाँ एक अच्छा वातावरण है और जो उनके बच्चों के विकास में मदद करे। कम से कम इन्वेस्टमेंट के साथ घर पर एक मिनी डे-केयर सेंटर आसानी से शुरू किया जा सकता है।
4. योग प्रशिक्षक बनें | Yoga Expert
आजकल बहुत से लोग योग को बेहतर मानसिक और शारीरिक भलाई का प्रवेश द्वार मानते हैं। ये लोग सक्रिय रूप से प्रोफेशनल योग प्रशिक्षकों की तलाश में रहते हैं। यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के सबसे अच्छे बिज़नेस आईडियाज़ में से एक है जिसे वे अपनाने पर विचार कर सकती हैं।
इस बिज़नेस को प्रशिक्षण और प्रमाणन के रूप में मामूली निवेश की आवश्यकता होती है जिसे रिवेन्यू का उपयोग करके जल्दी से कवर किया जा सकता है।
प्रारंभ करनेके लिए, महिलाओं को एक राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान ढूंढना चाहिए, यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है, जो उनके खेल को वैध प्रमाणन प्रदान करता है।
कमर्शियल बिल्डिंग में जगह किराए पर लेकर योग की कक्षाएं संचालित की जा सकती हैं। अगर शुरुआती दिनों में क्लाइंट बेस कम है तो आप योग की क्लास घर से भी कर सकते हैं क्यूंकि यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस में से एक है तो आपको घर से यह बिज़नेस की शुरुआत करने में कठिनाई नहीं होगी।
अन्य लेख पढ़ें:
भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट
भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
थोक व्यापार क्या है और थोक विक्रेता कैसे बने?
किराने की दुकान कैसे खोलें?
भारत में अपने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें
बेकरी बिज़नेस कैसे शुरू करें
5. होम ट्यूटर बनें | Home Tuition
पढ़ाना एक बहुत ही नेक पेशा है। अपनी शिक्षा का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका है दूसरों को अपना ज्ञान प्रदान करना। आज के ज़माने में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बच्चों को आस-पास ही घर पर कोचिंग भेजना चाहते हैं ऐसे में लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस करने का यह अच्छा आईडिया हो सकता है।
ज़रूरी नहीं है की आप सिर्फ पढ़ाएं, आप चाहें तो घर में कुछ क्लास जैसे डांस, हैंडीक्राफ्ट्स, मेहँदी, गाने आदि भी शुरू कर सकते हैं। कहने का मतलब है की आप जो भी चीज़ें अच्छी तरह से जानती हैं उसे आप सिखा सकती हैं।
वर्तमान स्थिति में, एक ट्यूशन टीचर की मांग बहुत अधिक है। हम सभी को लगता है कि अगर हमारे पड़ोस में एक ट्यूशन टीचर होता, तो यह समय बचाता और कई छात्रों के लिए उपयोगी होता।
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जितना ज़रूरी है उतने ही ज़रूरी आज के दौर में बच्चों के माँ-बाप के लिए ट्यूशन टीचर हैं। एक अच्छा टीचर बनने के लिए आपका एक अच्छा छात्र होना जरूरी नहीं है। यदि आप एक बच्चे के मन को समझ सकते हैं और उस पर उचित ध्यान दे सकते हैं, तो वह काफी है।
आप छोटी कक्षाओं और छोटे सिखाने-पढ़ाने से शुरुआत कर सकते हैं और फिर जब आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं तो उच्च कक्षाएं ले सकते हैं। ऑनलाइन कक्षाएं भी अब बहुत लोकप्रिय हैं। तो आप दोनों विकल्पों के लिए जा सकते हैं, और अगर आप यह जानना चाहते है की ऑनलाइन ट्यूशन कैसे शुरू करे तो इस लिंक को ओपन करके इसे पढ़े।
6. डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं | Digital Marketing Services
इस बिज़नेस का भविष्य बहुत ज़ोरदार है और यह लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का एक सर्वश्रेष्ठ आईडिया है। इस बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए आपको सबसे डिजिटल मार्केटिंग आना चाहिए और अगर नहीं आता है तो सीख लीजिये फिर सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं वो भी घर बैठे-बैठे।
एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर, आप ब्रांड्स के साथ जुड़ सकते हैं जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग सर्विस की तलाश है। यह आपके बिज़नेस प्रारंभ करने और आगे बढ़ने का बेहतरीन तरीका है। अपनी एक वेबसाइट बनाएं जहाँ अपना काम और अन्य चीज़ें दिखाएं, यह आपको विश्वसनीयता बनाये रखने में मदद करेगा।
इस बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी। आज के दौर में डिजिटल मार्केटिँग सबसे सुगम और लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस का सबसे सरल साधन है।
अन्य लेख पढ़ें:
भारत में ऑनलाइन कपड़ों का बिज़नेस कैसे शुरू करें
भारत में गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें
टॉप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज़
सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें
2030 के लिए भारत मे फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
7. आर्गेनिक सौंदर्य उत्पाद/प्रसाधन उत्पाद | Beauty Products
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस में सबसे बेस्ट बिज़नेस आईडिया है सौंदर्य उत्पाद।
बड़े पैमाने पर बनने वाले सौंदर्य प्रोडक्ट्स के उपयोग के संभावित दुष्प्रभावों से सावधान, ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है जो ऐसे जैविक विकल्प खरीदना पसंद कर रहे हैं जो घर में बनाये जाते हैं। प्रोडक्ट्स के प्रकार साबुन से लेकर शैंपू से लेकर फेस वाश से लेकर बीच की हर चीज तक होते हैं।
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री है, और ब्रांड को ध्यान में रखने के लिए मार्केटिंग दृष्टिकोण से काफी प्रयास करना होगा। जहाँ तक लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की बात है तो बिज़नेस काफी सरल और कम से कम इन्वेस्टमेंट की मांग करता है।
8. टिफ़िन सर्विस | Tiffin Services
टिफ़िन सर्विस उन सभी लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस आईडियाज़ में से एक है, जो लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस ज़रूरत बन गया है और जो खाना बनाना पसंद करती हैं और भोजन के अपने जुनून को एक आकर्षक बिज़नेस में बदलना चाहती हैं।
आवश्यक इन्वेस्टमेंट बहुत ही कम है क्योंकि अधिकांश आवश्यक बर्तन पहले से ही घर पर उपलब्ध होते हैं। इसलिए अगर कोई लेडीज इस बिज़नेस को प्रारम्भ करना चाहती हैं तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
बिज़नेस की मार्केटिंग करना भी दूसरे बिज़नेस की तुलना में काफी आसान है क्योंकि घर के बने खाने की भारी मांग है, खासकर बड़े शहरों में। ग्राहकों का शुरुआती आधार प्राप्त करने के लिए, वे अपने आस-पड़ोस में प्रचार करना शुरू कर सकते हैं या व्हाट्सएप जैसे डिजिटल चैनलों का उपयोग कर सकते हैं।
टिफ़िन सर्विस एक बहुत ही पुराना व् बहुत कारगर लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस में से एक है।
अन्य लेख पढ़ें:
बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस में कैसे आपकी मदद कर सकता है?
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस की बहुत छोटी सी कहानी होती है, कुछ कच्चा सामान खरीदा उसका डाटा, कुछ बेचा उसका डाटा, जो कमाया उसका डाटा, जो खर्च किया उसका डाटा। अब जब डाटा इतने सारे होंगे तो उन डाटा को सँभालने के लिए कोई सरल टूल भी होना चाहिए ना?
यही है Lio App, आप अपने पर्सनल और बिज़नेस से जुड़े रोज़मर्रा के पूरे डाटा को आप एक जगह रख सकते हो और आसानी से मैनेज कर सकते हो।
Lio App में 20 केटेगरी की 60 से अधिक टेम्पलेट्स हैं जो पूरी तरह से रेडीमेड हैं, Lio App सरल तो है ही साथ में यह बिलकुल फ्री भी है। भारत की कुल 10 भाषाओँ में उपलब्ध Lio App आपकी रोज़ की ज़िन्दगी टेंशन-मुक्त बनाता है।
Lio App एक आसान Excel App है जो मोबाइल-फर्स्ट है, अगर आपने अभी तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे लिखे महत्वपूर्ण स्टेप्स पढ़ें और आज डाउनलोड करें। लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के लिए बेस्ट है Lio App.
Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio
Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।
जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।
Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।
और अंत में
ऊपर लिखे इस लेख में हमने लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस के टॉप आईडियाज़ शेयर किये हैं, इन सभी बिज़नेस आईडियाज़ को ध्यान से पढ़ें और अपनी क्षमता के अनुसार किसी भी एक बिज़नेस को घर बैठे शुरू करें और आगे बढ़ें।
अगर आपको अपने बल पर कुछ करना है और स्वतंत्र बनना है तो यह सभी बिज़नेस आपकी कामयाबी के लिए ही बने हैं, हिचकना बिल्कुल नहीं और सिर्फ आगे बढ़ते जाइये। आज के दौर में कंधे से कंधा मिला कर चलने के साथ-साथ पुरुषों से बड़े बिज़नेस खड़े करने तक लेडीज के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।