भारत में 15 सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट | Wholesale Business Ideas in Hindi

आज हम आपके लिए ऐसे सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट लाएं हैं जो आसानी से थोड़ी लगात के साथ शुरू किये जा सकते हैं और उन थोक व्यापार से गाढ़ी कमाई भी हो सकती है।
वैसे तो शुरुआत थोक व्यापार से करना काफी जोखिम से भरा हो सकता है क्योंकि एक साथ इतना सामान लाना, उसको रखने के लिए जगह का प्रबंध करना और फिर उसका तब तक का मैंटेनन्स करना जब तक पूरा बिक ना जाये इन सब में बहुत जोखिम है।
खैर भारत की एक बड़ी आबादी है जो नौकरी या सर्विस सेक्टर की ओर ना जाकर बिज़नेस की तरफ ही अपना रुख कर रही है और सभी को जितना जल्दी हो सके लाभ ही चाहिए जो कि थोक व्यापार से अच्छा कौनसा बिज़नेस देगा। नीचे दी हुयी थोक व्यापार विचारों की लिस्ट पढ़िए और शुरू हो जाइये।
Lio App आपके थोक व्यापार को मैनेज करने में आपकी मदद करेगा। नीचे दी हुयी नीली बटन दबाइये और अपने होलसेल बिज़नेस मैनेजर Lio App से अपना बिज़नेस अपने मोबाइल या लैपटॉप से मैनेज कीजिये।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ खास चुन कर एक थोक व्यापार विचारों की लिस्ट बनाई है जो आप आसानी से शुरू कर सकते हैं वो भी बिना ज्यादा कागज़ी कारवाई के और बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
यदि आप भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की सूची तलाश कर रहें हैं तो यह लेख आपकी बहुत मदद कर सकता है, अंत तक जुडें रहें।
होलसेल बिज़नेस प्लान | Wholesale Business Plan
थोक व्यापार विचारों की लिस्ट के पहले हम आपको यह बताते हैं कि कैसे आप सक्रियता से अपना होलेसेल बिज़नेस प्लान बना सकते हो और उसे सफल बिज़नेस के रूप में खड़ा कर सकते हो।
सामान का चुनाव | Selection Of The Product
होलसेल बिज़नेस की शुरुआत करने से पहले आपको सामान का चुनाव करना होगा। आप कौनसे सामान को होलसेल में बेचेंगे जैसे कई लोग बिस्कुट का होलसेल बिज़नेस करते हैं, कई लोग चॉक्लेट का, या कपड़े का और ऐसे ही अन्य 15 थोक व्यापार विचारों की लिस्ट हमने इस ब्लॉग में नीचे शेयर की है तो आप आसानी से यहाँ से चुन सकते हैं या अगर आपके पास कोई आईडिया हो तो वो सबसे बेहतर रहेगा।
माँग और आपूर्ति की समझ | Understanding The Demand And Supply
होलसेल बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको अपने क्षेत्र में अपने बिज़नेस के सामान की ज़रूरत और आपूर्ति (सप्लाई) को समझना होगा। कई बार लोग होलसेल बिज़नेस के फायदे को देखते हैं लेकिन सामान की मांग और आपूर्ति को नहीं समझ पाते और उनका होलसेल बिजनेस प्लान असफल हो जाता है।
सही मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर का चुनाव | Choosing The Right Manufacturer And Distributor
अगर आप थोक व्यापार विचारों की लिस्ट तलाश रहे हैं तो उसके पहले आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है कि आपके होलसेल बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर कौन होगा जो आपको सही दाम में सामान देगा और हमेशा उसकी सप्लाई सबसे अच्छी होगी।
दरअसल होलसेल बिज़नेस प्लान पूरी तरह टिका ही इसी पर है कि कम से कम दाम में अच्छे से अच्छा सामान मिल जाए जिससे ग्राहक से ज्यादा लाभ हो सके, इसीलिए आपको या तो अपने सामानों की निर्माता कंपनी से जुड़ना होगा और सीधे उनसे सामान लेना होगा या तो ऐसे डिस्ट्रीब्यूटर से जुड़ना होगा जो आपको सही दाम में सामान पहुंचा सके।
सही जगह का चुनाव | Choosing The Right Place Of Business
थोक व्यापार विचारों को शुरू करने से पहले आपके पास एक पर्याप्त और सही लोकेशन में जगह होनी चाहिए, जहाँ आप अपना होलसेल बिज़नेस प्लान आगे बढ़ा पाएं और ज्यादा से ज्यादा रिटेल व्यापारियों तक पहुँच सकें।
होलसेल बिजनेस में आपको सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए होगी जैसे गोदाम या बड़ी जगह, ताकि आपके पास कभी भी स्टॉक (सामान) की कमी ना हो।
एक सुव्यवस्थित सिस्टम का चुनाव | Getting Organized Tool For Business Management
अब जब आप थोक व्यापार विचारों को पढ़ रहे हैं और अपना एक होलसेल बिजनेस प्लान शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक सुव्यवस्थित सिस्टम यानी ऐसे टूल की ज़रूरत होगी जहाँ आप अपने बिज़नेस के एकाउंट्स, स्टाफ, स्टॉक, खरीदी, बिक्री और ग्राहक की सारी जानकारी आसानी से रिकॉर्ड कर पाएं।
भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट
इस लेख में हम आपके लिए भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार की कुछ ऐसी लिस्ट लाएं हैं जो ना सिर्फ आपको अच्छी कमाई देंगे बल्कि आप अपने आसपास अच्छा नाम भी कमा लेंगे।
अगर हम बात करें थोक व्यापार की तो यह व्यापार का एक प्रकार है, आमतौर पर लोग व्यापार करने का सोचते हैं और उसमें कुछ रिटेल व्यापार पर ज्यादा फोकस करते हैं लेकिन अगर योजनाबद्ध तरीके से किया जाए तो नीचे दिए गए थोक व्यापार विचारों की लिस्ट में से कोई भी होलसेल बिजनेस आपको रिटेल से कई ज्यादा बड़ा मुनाफा दे सकता है।
थोक व्यापार में आप किसी एक छोटे क्षेत्र में सीमित नहीं रहते हैं बल्कि आप एक बहुत बड़ा क्षेत्र संभालते हैं और अगर आप किसी ऐसे उत्पाद का वितरण कर रहे हैं जिसकी मांग अत्यधिक है तो ऐसे में आपके थोक व्यापार में सफलता की संभावनाएं अपार से भी ज्यादा है।
नीचे दिए गए भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार आपको थोक व्यापार शुरू करने के काफी आइडियाज़ देंगे।
1. फ़ूड आइटम्स का व्यापार
जब बात सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की हो रही है तो लिस्ट में सबसे पहले आता है खाने के आइटम्स का व्यापार, इसका कारण एकदम साफ़ है कि खाना ज़रूरत की चीज़ों में आता है।
खाने-पीने के सामान जैसे बेकरी आइटम, स्नैक्स, रोजमर्रा के नमकीन, दैनिक जीवन के खाने पीने के सामान इत्यादि यह सब सामान की अधिकतर समय बहुत मांग रहती है क्योंकि इसका सीधा जुड़ाव घर-परिवार से होता है बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर वर्ग के इंसानों को यह आइटम बेहद पसंद आते हैं।
फ़ूड इंडस्ट्री अपने आप मे बहुत व्यापक और फैली हुई है आप आसानी से इस क्षेत्र में थोक व्यापार शुरू करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं, आपको केवल एक तरफ से सामान लेकर दूसरे छोटे व्यापारी या दुकानदारों को बेचना होगा।

2. कपड़े का व्यापार
सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार की लिस्ट में दूसरा सबसे शानदार व्यापार का आईडिया है, कपड़ों का व्यापार
अगर आप थोक व्यापार विचारों की तलाश कर रहे हैं तो कपड़े का व्यापार सर्वोत्तम हो सकता है जैसे आप कपड़े, धागे, फैब्रिक, रेडीमेड इत्यादि में से किसी भी तरह के थोक कपड़े व्यापारी के रूप में अपने आप को स्थापित कर सकते हैं।
इस थोक व्यापार में थोड़ी लागत तो लगती ही है साथ ही अगर आप यह व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो कपड़े के बारे में पर्याप्त ज्ञान और अनुभव होना चाहिए तभी आपको इस व्यापार में तरक्की मिलेगी और आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।


कारीगर से लेकर खर्च, आय और नकदी आदि पूरा मैनेजमेंट है आसान
3. झोले का व्यापार
थोक व्यापार विचारों की लिस्ट में आगे बढ़ें तो जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है लोग जागरूक हो रहे हैं और प्लास्टिक बैन को पूर्ण समर्थन दे रहे हैं, ऐसे में कैरी बैग या आसान भाषा में कहें तो झोले का व्यापार सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है।
आप एक छोटी सी लागत लगाकर झोले का कच्चा सामान ला सकते हैं और उन्हें सिलाई करवा कर आसानी से अपने क्षेत्र में जैसे सब्जी मंडी, बाज़ार या आसपास दुकानों पर अपने बनाये झोले बेच सकते हैं वो भी अच्छी खासी मार्जिन के साथ।
आपको बस शुरुआत में थोड़ी लागत और सिलाई के लिए कुछ लोगों की आवश्यकता होगी।

खरीद हो या अकाउंट का कोई हिसाब सब करो मैनेज Lio App में
झोले के व्यापार के लिए ज़रूरी आवश्यकताएं
झोले के व्यापार में आपको जगह, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, मार्केट रिसर्च के अलावा:
- शुरुआती निवेश
- कच्चा सामान
- सिलने के लिए लोग
- शानदार समय प्रबंधन

4. डिस्पोजेबल सामान
भारत में तो हम सभी जानते हैं कि डिस्पोजेबल की कितनी खपत है, ऐसे देश में कभी भी डिस्पोजेबल आइटम्स के लिए मंदी नहीं होगी ये बात तो पक्की है, इसलिए यह हमारे थोड़ व्यापार विचार की लिस्ट में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
हमारे देश में नित नए आयोजन, पार्टी, उत्सव और शादियाँ होती हैं जहाँ ऐसे डिस्पोजल प्लेट, गिलास, चम्मच इत्यादि की आवश्यकता होती है तो आप एक थोक व्यापारी बनकर उस आवश्यकता की आसानी से पूर्ति कर सकते हैं।
सिर्फ उत्सवों में ही नहीं बल्कि, गली-नुक्कड़ में चाय, चाट-गुपचुप आदि बिज़नेस वालों के साथ हाथ मिलकर आप अपने इस डिस्पोजेबल के बिज़नेस को और बढ़ा सकते हैं।
तो है ना ये सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों में से एक।
5. स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पाद
जैसे-जैसे हम डिजिटल क्रांति और 21वीं सदी में आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पादों की मांग बढ़ रही है। दवाइयां, ब्यूटी केयर, क्रीम, पाउडर, लड़कियों के सौंदर्य का सामान इन सभी की मांग ने नित नई वृद्धि हो रही है।
सबसे पहले तो यह मन में बिलकुल नहीं लाना की यह बिज़नेस आईडिया महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा और दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक अच्छे कस्बे या शहर में अगर आप अपनी धाक जमाना चाहते हैं तो किसी चहल-पहल वाली जगह में यह बिज़नेस शुरू करना उचित रहेगा।
आप एक ऐसा थोक व्यापार सोचिए जो कॉस्मेटिक सामान, दवाइयां, स्वास्थ्य देखभाल और पर्सनल केयर आइटम की पूरी रेंज रखे, अगर आपके पास पर्याप्त सामान रहता है तो कुछ ही वर्षों में आपको एक बड़ा ब्रांड बनने से कोई नहीं रोक सकता।

6. निर्माण सामग्री
जैसा कि हम सभी जानते हैं और देख भी रहे हैं कि गाँव और शहर किस गति से आगे बढ़ रहे हैं और निर्माण के मामलों में शहर में काफी व्यापक रूप में निर्माण सामग्रियों की आवश्यकता होती है, जैसे सीमेंट, ईंटें, पत्थर, छड़, टाइल्स, पेंट्स इत्यादि इसलिए निर्माण सामग्री का बिज़नेस सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों में से एक है।
आप शहर के थोड़े बाहरी इलाके में अपना एक गोदाम तैयार कर लीजिये जहाँ सारी सामग्री रखिये और अपने ऑर्डर्स शहर और गाँव दोनों से लेकर उन ऑर्डर्स की पूर्ती करिये।
हाँ इस व्यापार में ध्यान रखने वाली मुख्य बात यह है कि आप कभी भी कोई हल्की या बेकार क्वालिटी की निर्माण सामग्री नहीं रख सकते इससे आपका नाम ख़राब हो सकता है।
इस बिज़नेस में आप छोटे से भी शुरुआत कर सकते हैं जैसे पहले सिर्फ ईंटें रखना फिर धीरे धीरे और सामान बढ़ाना, इस नीति के साथ आप 100% सफल होंगे।

यहाँ मैनेज कीजिये अपने बिज़नेस के अकाउंट, स्टाफ और स्टॉक
7. उपहार और हस्तशिल्प
अगर आप थोक में बिज़नेस करना चाहते हैं तो गिफ्ट्स और हैंडीक्राफ्ट्स का बिज़नेस सबसे अच्छा और लाभदायक साबित हो सकता है, आपको बस उपहारों के नए ट्रेंड्स के हिसाब से अपना स्टॉक रखना है और ऐसे दुकानदारों को तलाश करना है जो आपके सामान को खरीद सकें और उतनी ही तेज़ी से बेच सकें।
बस आपको एक चीज़ ये करनी होगी कि उपहारों और हस्तशिल्प सर्वोच्च क्वालिटी और उचित दाम में रखना होगा तभी आप इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

8. मोबाइल एक्सेसरीज का बिज़नेस
आज के दौर में अगर हम देखें तो हर व्यक्ति के हाथों में स्मार्ट फ़ोन है और आकर्षक मोबाइल कवर्स, ब्लूएटूथ इयरफोन, एयरपॉड्स ये सभी सामान बेहद ही ज्यादा चलन में है और लोग ऐसी दुकानों की तलाश में रहते हैं जो उन्हें अच्छी क्वालिटी और सही दाम में ये सारे सामान दे पाए।
अगर आप थोक व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप इस बिज़नेस में अपना सिक्का जमा सकते हैं, मार्केट में एक अच्छी जगह देख कर दुकान ले लीजिये जिसमें मोबाइल की एक्सेसरीज की पूरी वैरायटी उचित दाम में रखिये, फिर देखिये यह बिज़नेस कैसे तरक्की करता है।
आप अगर थोक व्यापार विचारों की तलाश कर रहे हैं तो यह बिज़नेस हमारी लिस्ट के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ में से एक हो सकता है।

9. स्टेशनरी का होलसेल बिज़नेस
आज का दौर जहाँ एक तरफ डिजिटल क्रांति से आगे बढ़ रहा है वहीँ दूसरी ओर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, घर आदि सभी जगह स्टेशनरी आइटम्स जैसे नोटबुक, पेन, पेंसिल, फाइल्स, किताबें, और अन्य सभी चीज़ों की ज़रूरत होती है।
आप अगर स्टेशनरी आइटम्स का होलसेल का काम शुरू करते हैं तो आपको थोड़ी कम लागत में ही इस बिज़नेस में पूरा लाभ कमा सकते हो। यह आपके लिए सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों में से एक सबसे लाभदायक साबित हो सकता है।
10. खिलौनों का होलसेल बिज़नेस
आज की दुनिया में हर दिन नयी टेक्नोलॉजी आ रही है इसी के साथ बच्चों की खेल-खिलौनों की दुनिया में भी बहुत बदलाव हो रहा है हर दिन नयी डिज़ाइन के खिलौने और उसी के साथ बढ़ती मांग।
सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों में आगे बढ़कर अगर आप खिलौनों का होलसेल बिज़नेस शुरू करेंगे तो निश्चित रूप से फायदे का सौदा है यह। आपको सिर्फ अपने आस पास या बड़े खिलौनों के निर्माता से संपर्क करके उनसे बड़ी मात्रा में ज्यादा मांग वाले खिलौनों का होलसेल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
बस आप शुरू से ही कुछ बड़े संस्थानों जैसे बड़े ऑफिस या कॉलेज या स्कूल में स्टेशनरी सप्लाई की बात करके धीरे-धीरे अपने इस बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं फिर आपके इस होलसेल स्टेशनरी के बिज़नेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
11. फर्नीचर का होलसेल बिज़नेस
आप सभी यह तो जानते ही होंगे की घरों में फर्नीचर वैसा ही है जैसा तन को कपड़ा। इसलिए अगर आप इस ज़रूरत को समझ कर सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट से यह बिज़नेस चुनेंगे तो निश्चित रूप से आप बहुत सफल होंगे।
बहुत सारे फ्लैट और स्वतंत्र घर आने के साथ, यह बिज़नेस भी शानदार रिटर्न की गारंटी देता है। एक अच्छा होलसेल बिज़नेस आईडिया, फर्नीचर बिज़नेस को संभालना आसान है क्योंकि यह ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भारी मांग में है।
आजकल लोग पोर्टेबल, मल्टीपर्पज और लाइटवेट फर्नीचर चाहते हैं। अद्वितीय डिजाइनों के साथ अपना खुद का स्थान बनाएं और आपको इस बाजार में कुछ भरोसेमंद रिटेल दुकानदार मिलेंगे, हो सकता है आप अपने क्षेत्र से आगे बढ़ कर दूसरे राज्य और शहरों में अपने फर्नीचर की होलसेल डिलीवरी करें।
थोक व्यापार विचारों की लिस्ट में यह बिजनेस भी सबसे सफल साबित हो सकता है।
12. FMCG उत्पाद थोक व्यापार
फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स या FMCG की वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक सुरक्षित और अपराजेय स्थिति है। FMCG भोजन, पेय पदार्थ, प्रसाधन सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन से लेकर शराब और तंबाकू तक जीवित रहने के लिए लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं को पूरा करता है।
चूंकि जीवन इन वस्तुओं पर निर्भर है, इसलिए इस बिज़नेस में मांग और बिक्री कभी खत्म नहीं होती है। यह आइटम्स कम कीमतों और तेज गति पर बेचे जाते हैं, इसलिए यहां उचित स्टॉक रखरखाव आवश्यक है।
इस क्षेत्र की शीर्ष कंपनियां हमेशा होलसेल बिज़नेसमेन की तलाश करती हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका प्रोडक्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट में यह भी एक सर्वश्रेष्ठ होलसेल बिजनेस आईडिया है।
13. किचन व् साज-सज्जा के सामान का बिजनेस
आज के दौर में हर व्यक्ति अपने घर और किचन को सम्पूर्ण चाहता है, यानी हम सभी चाहते हैं कि हमारे घरों और खासतौर पैट किचन में किसी भी सामान की कमी ना हो। अगर आप एक होलसेल बिजनेस प्लान कर रहे हैं तो इसी तर्ज़ पर आप किचन के सामान जैसे डाइनिंग सेट, बर्तन आदि का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप घर के साज-सज्जा के सामान जैसे शोपीस, टेबल लैम्प्स, लाइट, आदि जैसी चीज़ों का होलसेल बिजनेस भी शुरू करते हैं तो यह थोक व्यापार विचारों की लिस्ट में सबसे लाभदायक बिजनेस में से एक है।
14. प्लास्टिक सामानों का बिजनेस
आजकल प्लाटिक सामानों का मार्केट बहुत बढ़ गया है, आप जहाँ देखेंगे आपको हर जगह प्लास्टिक के सामान नज़र आते हैं। जैसे किचन वेयर में प्लास्टिक पानी बोतल, प्लास्टिक की प्लेट, चम्मचें और कटोरियाँ और बाथरूम वेयर में प्लास्टिक की झाड़ू, मग, बाल्टियां आदि और साथ ही घर के अन्य सामान भी सारे प्लास्टिक के आने लगे हैं।
अगर आप होलसेल बिज़नेस प्लान कर रहे हैं तो प्लास्टिक के सामानों का बिजनेस भी एक बहुत लाभदायक विकल्प है। आप आसानी से अच्छा-ख़ासा मुनाफा कमा सकते हैं।
15. धूप के चश्मे का होलसेल बिजनेस
थोक व्यापार विचारों की लिस्ट में अगला बिजनेस है धूप के चश्मे का बिजनेस। मौसम कोई भी हो आज के दौर में पुरुष और महिलाएं सभी धूप के चश्मे पहनते ही हैं। ऐसे में आप धूप के चश्मे का होलसेल बिजनेस शुरू कर सकते हैं और खूब मुनाफा कमा सकते हैं।
आपको बस यह करना है कि किसी बड़े चश्मा निर्माता कंपनी से संपर्क करना है और बड़े पैमाने में उनसे चश्मे खरीदने है और फिर आप आसानी से लोकल मार्केट में 40% तक की मार्जिन के साथ धूप के चश्मे बेच सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में 10 सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio App आपकी मदद कैसे कर सकता है?
थोक व्यापार विचारों के बाद जब आप सही में किसी एक बिज़नेस की ओर बढ़ेंगे तो आपको व्यापार में बहुत सी जानकारी के लिए सूचियां, नंबर, डिटेल्स, नकद लेनदेन और ऐसी अन्य बहुत सी बातों को ध्यान रखना होगा जिसमें Lio App आपकी मदद कर सकता है।
आप अपने डाटा इसमें आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं और जब चाहे ट्रैक कर सकते हैं मतलब आप अपने डाटा पर हर रोज़ नज़र रख सकते हैं क्योंकि आप रजिस्टर को तो हर जगह साथ नही ले जा सकते इस लिए Lio App है आपका डिजिटल रजिस्टर।
Lio एक ऐसा एप्प है जहाँ बिज़नेस के हर तरह के डाटा को सुरक्षित रूप से व्यवस्थित रख सकते हैं। इस एप्प में ऐसी बहुत सी विशेषताएं हैं जो आपकी लाइफ आसान बनाती है जैसे, यह एप्प पूरी 10 भाषाओं में उपलब्ध है तो आप जिस भाषा में चाहे आसानी से अपने रिकार्ड्स मेन्टेन कर सकते हैं।
साथ ही इसमें 20 से ज्यादा कैटेगरी है जैसे छोटा व्यवसाय, घरेलू, शॉप, निर्माण ऐसी कैटेगरी में 60 से ज्यादा टेम्पलेट्स हैं जहां आपके डेटा आसानी से रिकॉर्ड रहते हैं। Lio App निश्चित रूप से आपकी जीत के लिए बना है, यह ना केवल आपके बिज़नेस को आसान बनाएगा बल्कि आपको अपने थोक व्यापार विचारों में आगे बढ़ने में मदद करेगा।
Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

और अंत में
हमें पता है कि आप भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की तलाश में यहाँ तक आये थे, और हमें यकीन है की इस लेख के बाद आपकी तलाश खत्म हो जाएगी। हमने अपनी रिसर्च से आपके लिए शानदार होलसेल बिजनेस प्लान से जुड़े सभी थोक व्यापार बताये, अब आप अपने क्षेत्र की मांग और अपने निवेश के अनुसार कोई भी बिज़नेस चुन सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
अगर आपको ऊपर दिए होलसेल बिज़नेस की लिस्ट में से कोई भी एक होलसेल बिज़नेस अच्छा लग रहा हो और उस बिज़नेस के बारे में जानने की और इच्छा हो तो हमें नीचे कमेंट में बताएं हम आप तक हर वो जानकारी ले कर आएंगे जो आपको आगे बढ़ाएगी।

3 Comments
Jhola matlab carry bag? kya aap is business ke baare me thodi aur details de sakte hai?
Dhaynwaad Chhtrapal Ji,
Aapne hamare Lio ke is blog ko padha aur itna pasand kiya. Carry bag business ke baare me humne toh vaise alag se blog abhi tak banaya nahi hai par hum aage koshish karenge. Abhi ke liye aap hamare neeche diye huye blog ko padh sakte hai aur new business ideas le sakte hai.
New business ideas – https://blog.lio.io/new-business-ideas-in-hindi/
Thankyou is article is mujhe bahut se naye business ideas mil gaye.