भारत में अपने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें | Kapde ka Business Kaise Shuru Kare

भारत में अपने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें | Kapde ka Business Kaise Shuru Kare

भारत में अपने कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें यह जानने से पहले आपको यह जानना बहुत आवश्यक है कि कपड़े का ही बिज़नेस क्यों? 

अगर हम बात करें कपड़े का बिज़नेस ही क्यों तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारी भारतीय संस्कृति से सदियों से ही यह कहावत चली आ रही है कि जीवन में 3 ही चीज़ें अति-आवश्यक हैं और वो है – “रोटी, कपड़ा और मकान” इसका मतलब हुआ कपड़ा इन तीन आवश्यक में से एक है।

दौर कोई भी हो हम सभी साल में या महीने में कितनी ही बार कपड़ों की दुकान जाते हैं जैसे साल के 4 मौसम होते हैं वैसे ही हमारे कपड़ों की आवश्यकता भी मौसम के साथ-साथ बदलती रहती है, गर्मी में हमें हल्के कपड़े चाहिए, बरसात में थोड़े अलग और सर्दी आते-आते हमारे कपड़ों की मांग में बहुत ज्यादा वृद्धि हो जाती है।

ऐसे ही अनेकों कारण हैं जो आपको कपड़े के बिज़नेस की तरफ आकर्षित करते हैं तो चलिए इस लेख में आगे हम जानेंगे कि भारत में अपना कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें और क्या-क्या चुनौतियां हो सकती हैं इस बिज़नेस को शुरू करने में।

आपके कपड़ों के बिजनेस का बेस्ट मैनेजर

Lio App में कैश रजिस्टर, क्रेडिट-डेबिट रजिस्टर इत्यादि जैसे 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर हैं। इन रजिस्टर में आप अपने रोज़ाना के डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपना बिजनेस मैनेज कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

भारत में अपने कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें

1. पूंजी/लागत/इन्वेस्टमेंट 

कपड़ों के बिज़नेस में अपने कदम रखने के पहले यह जानना बहुत आवश्यक है कि इस बिज़नेस में पैसे कितने लगेंगे या यूं कहें क्या इन्वेस्टमेंट होगी कपड़ों के बिज़नेस की। 

इसका सीधा सा यह जवाब है कि कपड़े का बिज़नेस आपको थोड़ा सा महँगा ज़रूर पड़ेगा लेकिन धीरे-धीरे आपकी आमदनी और मुनाफ़ा दोनों दुगनी तेज़ी से बढ़ता जाएगा। सबसे पहले आपको अपनी कपड़े की दुकान या कोई स्टोर के लिए अच्छी सी जगह देखनी होगी जो अच्छी लोकेशन में होनी चाहिए और लोकेशन के हिसाब से किराया भी आपको महँगा ही पड़ेगा, फिर आपको उस दुकान/स्टोर को थोड़ा सजाना होगा लाइट्स, इंटीरियर और आदि खर्चे ताकि आपकी दुकान में लोग आकर्षित हो फिर उसके बाद किस तरह के कपड़े रखने है उसके अनुसार स्टॉक रखना होगा मतलब आपको खरीदी के लिए पैसे चाहिए। 

अगर आपकी पास इतनी जमा पूंजी है तो बहुत अच्छी बात है आप आसानी से इस कपड़े के बिज़नेस में अपने पैर जमा सकते हो। अगर आपके पास कोई जमा पूंजी नहीं है तो आप अपने बिज़नेस के लिए किसी भी बैंक से लोन की मांग कर सकते हो जो कि अमूमन थोड़ी कागज़ी कार्यवाही के साथ कुछ ही दिनों/महीनों में हो जाएगा। 

2. बिज़नेस का स्थान 

किसी भी बिज़नेस के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण होता है कि उसका बिज़नेस किस स्थान पर है और यही उस बिज़नेस की सफलता भी निर्धारित करता है, और जब हम भारत में अपने कपड़े के बिज़नेस की बात करें तो ऐसे में यह और महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपकी दुकान/स्टोर किस जगह पर होगी। 

सबसे पहले ऐसा कोई स्थान ढूंढ़िए जहाँ पहले से ही स्थायी बाज़ार हो और लोगों की चहल-पहल वहां ज्यादा हो, ऐसी जगह में आपके प्रतिद्वंदी भी होंगे लेकिन आपके आने से बाज़ार का हिस्सा बँट जाएगा और ग्राहक धीरे-धीरे आपको पहचानने लगेंगे। 

अपना बिजनेस मैनेज कीजिये अपनी भाषा में

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भारतीय भाषाएं उपलब्ध है।

वो भी फ्री में

3. छोटी शुरुआत 

किसी भी व्यापार/बिज़नेस को शुरुआत से ही भव्य रूप देना बहुत ही महँगा होता है, इसलिए हमारा सुझाव यही होगा की आप भले ही छोटे सिरे से कपड़ों की दुकान शुरू करें लेकिन पूरी प्लानिंग के साथ करें, कहाँ कितने पैसे लगाने है और यदि किसी कपड़ों का बिज़नेस अधिक है तो कैसे आपको उन कपड़ों के क्षेत्र में दाखिल होना है यह सारी बातें महत्वपूर्ण हैं। 

start from basics in clothing business

4. भरपूर एवं सही स्टॉक 

अगर आप एक कपड़े का बिज़नेस शुरू कर रहें हैं तो यह निश्चित मान कर चलिए की आपको हर व्यक्ति की जरूरतों के अनुसार भरपूर स्टॉक रखना होगा।

जैसे अगर आपने मेन्स वियर शुरू किया है तो आपके पास 18 साल के लड़कों से लेकर 55-60 साल के लोगों तक के लिए सभी जरूरी कपड़े होने चाहिए। आपको ऐसे कपड़ा होलसेलर या निर्माणकर्ताओं से जुड़ना होगा और उनसे सही दाम में सबसे बेस्ट कपड़ों का स्टॉक हमेशा अपनी दुकान पर रखना होगा। 

5. स्टाइल का चुनाव 

यदि आपका कपड़े के बिज़नेस में आना तय है और आपको किस स्टाइल में आना है यह नहीं पता तो यह बहुत बड़ी चुनौती हो सकती है। 

सबसे पहले यह तय कीजिये कि किस स्टाइल में आना है आपको पुरुषों के कपड़े, या महिलाओं/लड़कियों के कपड़े, बच्चों के कपड़े या सब मिलाकर एक स्टोर। यह तय करने के लिए आपको दुकान के लोकेशन और आसपास की थोड़ी मार्केट रीसर्च करनी होगी की आपके कपड़ों की दुकान के आसपास किन लोगों का आना जाना ज्यादा है।

6. होलसेलर/कपड़ा निर्माता कंपनी का चुनाव 

एक बार जब स्टाइल निर्धारित हो गया तो फिर आपको यह देखना है कि उस स्टाइल में सबसे अच्छे और सही दाम में कपड़े कहाँ से मिलेंगे। 

आप चाहे तो होलसेलर से या तो कपड़े की फैक्ट्री से सीधा व्यापार कर सकते हैं बिना किसी बीच के खर्च के और ऐसे में आपको मुनाफा भी अधिक होगा और बहुत ही कम समय में आप अपने मार्केट में दमदार रूप से स्थापित हो जाएंगे। 

बस व्यापारियों से व्यवहार अच्छा हो और आपके कपड़ों के मामलों में नज़र सही हो तो आपको भारत में अपने कपड़े के बिज़नेस में सर्वश्रेष्ठ होने से कोई नहीं रोक सकता।  

6. होलसेलर/कपड़ा निर्माता कंपनी का चुनाव 

7. दुकान में काम करने वाले कर्मचारी 

वैसे तो अगर आप अपना कपड़े का बिज़नेस छोटे रूप में शुरू कर रहे हैं तो आपको काम करने वाले लोगों की आवश्यकता शायद ना हो। ऐसे में ध्यान रखें कि अगर आप अपने कपड़े की दुकान में चाहते हैं कि काम करने वाले लोग हो तो कितने लोगों की जरूरत है और उनको किस तरह से प्रशिक्षित करना होगा या उनका मैनेजमेंट कैसे होगा। 

8. मार्केटिंग स्ट्रेटेजी 

यदि आप यह भारत में अपने कपड़े का बिज़नेस कैसे शुरू करें यह पढ़ रहें है और आपने अपनी खुद की कपड़ों की दुकान शुरू करने का सोचा है तो आपको अपनी दुकान के लिए एक अच्छे मार्केटिंग प्लान की आवश्यकता है। 

अपनी कपड़ों की दुकान मैनेज करो डिजिटली

Lio App में आप अपनी ट्रेवल एजेंसी आसानी से मैनेज कर सकते हैं। रेडीमेड रजिस्टर में डाटा रिकॉर्ड कीजिये और डाटा शीट शेयर करते जाइये आसानी से।

वो भी फ्री में

जैसे दुकान के शुभारंभ के अवसर पर कोई सेल या डिस्काउंट मेला और ऐसा ही समय-समय पर या यूं कहें त्यौहारों के समय अपनी दुकान के स्टॉक पर डिस्काउंट देना, ऐसा करना मार्केट में आपको अलग पहचान दे सकता है और ग्राहक की भीड़ आपकी दुकान की ओर बढ़ा सकता है। 

9. रिकॉर्ड रखें 

बिज़नेस कोई भी हो और छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हर बिज़नेस में आपको अपने डाटा का रिकॉर्ड रखना पड़ता है और कपड़े के बिज़नेस में आपको तो खास तौर पर स्टॉक का रिकॉर्ड, दुकान के रोज़ के खर्चे और इनकम का रिकॉर्ड, उधार का रिकॉर्ड इत्यादि रखना पड़ता है । 

इतने सारे रिकार्ड्स के लिए दर्जन भर रजिस्टर या कॉपी क्यों बर्बाद करना उससे बेहतर विकल्प और आज के डिजिटल दौर में आपके बिज़नेस मैनेजमेंट का सफल साथी है Lio App जो आपकी इन सभी चीजों को एक जगह सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है, कैसे? वो हम नीचे बताएंगे।

रिकॉर्ड रखें 

भारत में कपड़े का बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ टिप्स

  • कपड़े का बिज़नेस शुरू करने के पहले सबसे ज़रूरी यह है की आपको कपड़ों की पर्याप्त जानकारी हो और आप कपड़ों की क्वालिटी और अन्य चीज़ों को ठीक से जानते हो। 
  • कपड़ों के बिज़नेस में यह तय करना भी बहुत ज़रूरी है की आप कितना स्टॉक रखें, क्योंकि कपड़ों का बाज़ार ऐसा होता है की साल भर के अंदर ही कोई फैशन आ भी जाता है और चला भी जाता है तो मार्केट ट्रेंड पता होना और उसके अनुरूप स्टॉक होना बहुत आवश्यक है। 
  • कपड़ों के बिज़नेस में आपकी बोली और आपके व्यवहार से आप आधे से ज्यादा ग्राहक को परमानेंट कर सकते हैं क्योंकि ग्राहकों पर मीठी बोली और अच्छे व्यवहार का असर इतना होता है की अगर आप कोई सामान दूसरों से थोड़ा महंगा भी दे रहे हो तब भी ग्राहक आपके व्यवहार की वजह से आपके पास आएंगे। 
  • बिज़नेस में अच्छा और बुरा समय आता रहता है ऐसे में कपड़ों के बिज़नेस में अच्छा समय होता है त्यौहार और शादी तो ऐसे समय में जब मुनाफा ज्यादा हो तब अच्छी खासी बचत करके रखनी चाहिए ताकि बाद में आपको स्टॉक या दूसरी चीज़ों के लिए सोचने की ज़रूरत ना पड़े। 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में 15 सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस

कपड़े की दुकान का रजिस्ट्रेशन 

कपड़े का बिज़नेस जितना दिखता है उतना आसान भी नहीं होता है, सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और TIN नम्बर की आवश्यकता होती है।

TIN नम्बर – TIN नंबर इसलिए आवश्यक है क्योंकि इसी के आधार पर इनकम टैक्स विभाग आपके बिज़नेस पर टैक्स लगाते हैं। यदि आपको TIN नंबर चाहिए तो आपको अपना PAN नंबर, एड्रेस प्रूफ, सामान का बिल, पहचान पत्र, बिज़नेस का नाम और पता इन सभी दस्तावेजों को टैक्स विभाग में जमा करवाना होता है जिसके बाद उस विभाग से आपको 11 अंकों का TIN नंबर मिलता है।

और यदि आपको एक शहर से दूसरे शहर में अपने कपड़े की दुकान से सामान बेचना है तो आपको TIN नंबर के साथ फॉर्म 32 भी लगेगा जिसकी मदद से आप किसी भी शहर में जाकर अपना सामान बेच सकते हैं। 

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App आपकी मदद कैसे कर सकता है?

थोक व्यापार विचारों के बाद जब आप सही में किसी एक बिज़नेस की ओर बढ़ेंगे तो आपको बहुत सी सूचियां, नंबर, डिटेल्स, नकद लेनदेन और ऐसी अन्य बहुत सी बातों को ध्यान रखना होगा जिसमें Lio App आपकी मदद कर सकता है।

आप अपने डाटा इसमें आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं और जब चाहे ट्रैक कर सकते हैं मतलब अपने डाटा पर हर रोज़ नज़र रख सकते हैं क्योंकि आप रजिस्टर को तो हर जगह साथ नही ले जा सकते इस लिए Lio App है आपका डिजिटल रजिस्टर।

Lio एक ऐसा एप्प है जहाँ बिज़नेस के हर तरह के डाटा को सुरक्षित रूप से व्यवस्थित रख सकते हैं। इस एप्प में ऐसी बहुत सी विशेषताएं हैं जो आपकी लाइफ आसान बनाती है जैसे, यह एप्प पूरी 10 भाषाओं में उपलब्ध है तो आप जिस भाषा में चाहे आसानी से अपने रिकार्ड्स मेन्टेन कर सकते हैं।

साथ ही इसमें 20 से ज्यादा कैटेगरी है जैसे छोटा व्यवसाय, घरेलू, शॉप, निर्माण ऐसी कैटेगरी में 60 से ज्यादा टेम्पलेट्स हैं जहां आपके डेटा आसानी से रिकॉर्ड रहते हैं। Lio App निश्चित रूप से आपकी जीत के लिए बना है, यह ना केवल आपके बिज़नेस को आसान बनाएगा बल्कि आपको अपने थोक व्यापार विचारों में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

और अंत में 

कपड़े का बिज़नेस हर दौर में फायदेमंद है और कोई भी व्यक्ति इस बिज़नेस में अच्छा मुनाफा कमा सकता है बस उन्हें कपड़ों की क्वालिटी और सही दाम पता हों चाहिए। कपड़े के बिज़नेस में जितनी प्रतिस्पर्धा(कम्पटीशन) है उतना ही फायदा भी है बस आपको चुनौतियों को सही मायने में परख कर सही दिशा में आगे बढ़ते जाना है। 

चाहे आप कपड़े का होलसेल बिज़नेस करें या रिटेल, यह बिज़नेस आपको किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने देता। अगर देखा जाए तो आज के दौर में ज्यादा मांग महिलाओं के कपड़ों की है क्योंकि महिलाएं अक्सर कपड़ों को ज्यादा नहीं पहनती और हर महीने नए कपड़ों की शॉपिंग करती हैं तो अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं और मन में कपड़े का बिज़नेस शुरू करने का विचार है तो महिलाओं के कपड़ों के बिज़नेस से शुरुआत कर सकते हैं। 

कपड़ों के बिज़नेस में आप जितना आगे बढ़ेंगे आपको रोज नई चुनौतियां मिलेगी जैसे स्टॉक को मैनेज करना, अपने कैश का रिकॉर्ड रखना, दुकान में काम कर रहे लोगों का रिकॉर्ड रखना इत्यादि इत्यादि तो ऐसी सभी चुनौतियों को एक ही एप्प के द्वारा दूर किया जा सकता है और वो है Lio App.

Download Lio App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *