मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज | Manufacturing Business Ideas in Hindi

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज | Manufacturing Business Ideas in Hindi

आज का दौर जितना सर्विस सेक्टर का है उतना ही निर्माण सेक्टर का भी है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज लेकर आएं हैं जिसे पढ़ कर समझ कर और पूरी जानकारी लेकर अगर आपने शुरू किया तो 100% आपको हमेशा मुनाफ़ा ही होगा और कभी आपका बिजनेस आईडिया फ्लॉप नहीं होगा। 

आमतौर पर बिज़नेस से हमारी एक ही उम्मीद होती है कि हमें शुरू में पैसे जितने कम लगाने पड़ें उतना अच्छा है और साथ ही हम कम निवेश करके सर्वाधिक मुनाफा भी चाहते हैं। हम सभी ऐसा बिज़नेस शुरू करने का सोचते हैं जो सबसे अलग हटकर हो और जिसमें प्रॉफिट भी शानदार हो।

आज के दौर में इसका एक ही उपाय है “सामान का निर्माण”, अगर आप खुद किसी सामान का निर्माण करके बेचेंगे तो जाहिर सी बात है कि आपका मुनाफ़े का मार्जिन बढ़ जाएगा और आप सुकून से काम पर ध्यान देते हुए सर्वाधिक प्रॉफिट कमा पाएंगे।

निर्माण क्षेत्र में मुनाफे के कारण ये है कि मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज से आप रिटेलर्स और होलसेलर्स से जुड़ते हैं और सामान के निर्माण बढ़ा सकते हैं तो “ज्यादा सामान-ज्यादा मुनाफा”।

ये तो हुई तब की बात जब आपके पास कोई बिज़नेस आईडिया हो लेकिन अगर आपके पास कोई बिजनेस आईडिया ही ना हो तो प्रॉफिट कैसे होगा।

इसी उलझन को सुलझाने के लिए आज हम आपको कुछ बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस बताने वाले हैं जो कम से कम निवेश में पको सर्वाधिक प्रॉफिट देंगे और साथ ही बिना ज्यादा खोज-खबर किये आप आज ही इसे शुरू करने के लिए विचार कर सकते हो।

2 भागों में बँटे बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज नीचे पढ़ें-

बिजनेस मैनेज करिये आसानी से

Lio App में है रेडीमेड रजिस्टर जिसमें आप रोज़ाना के एकाउंट्स, सप्लायर, स्टॉक व् रिकॉर्ड कर सकते हैं आसानी से।

वो भी फ्री में

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज | Manufacturing Business Ideas in Hindi

इस सेक्शन में हम आपको 8 ऐसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आइडियाज़ बताएँगे जो आपको ना सिर्फ मुनाफ़ा देंगे बल्कि कम से कम निवेश में सबसे बेस्ट बिज़नेस साबित होंगे –

पेपर बैग/कपड़े के झोले का निर्माण

8 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में सबसे पहले यह पेपर बैग को क्यों रखा है इसका जवाब आपको अगले बिंदु में ज़रूर मिल जाएगा।

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है लोग जागरूक हो रहे हैं और प्लास्टिक बैन को पूर्ण समर्थन दे रहे हैं, आज के इस दौर में जहाँ लोग प्लास्टिक की थैली या कैरी बैग का उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में देखा जाये तो पेपर बैग या कपडे के झोले का निर्माण करना एक फ्यूचर बिज़नेस आईडिया भी हो सकता है और जैसे की मैंने आपको पहले भी बताया की ये आपको मुनाफा भी काफी देगा।

ऐसी स्थिति में आप एक छोटी सी लागत लगाकर झोले का कच्चा सामान ला सकते हैं और उन्हें सिलाई करवा कर आसानी से अपने क्षेत्र में जैसे सब्जी मंडी, बाज़ार या आसपास दुकानों पर अपने मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज द्वारा बनाये झोले बेच सकते हैं वो भी अच्छी खासी मार्जिन के साथ। 

अब अगर पेपर बैग की बात करें तो आपको कुछ कच्चा सामान लाना होगा और एक पेपर बैग बनाने की मशीन खरीदनी होगी जो लगभग 3 लाख रुपयों में आ जाती है तो देखा जाए तो आपका यह पेपर बैग का बिज़नेस 5 लाख से कम में शुरू हो जाएगा और आपको बड़ा मुनाफा देगा। इसलिए यह सर्वश्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में सबसे पहले है।

साथ ही अगर आप कपड़े के कैरी बैग/झोले का सोच रहे हैं तो आपको बस शुरुआत में थोड़ी सी लागत (सिलाई मशीन, कच्चा सामान आदि) और सिलाई के लिए कुछ लोगों की आवश्यकता होगी। हमारे हिसाब से ये सर्वश्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में से एक है।

पेपर बैग

डिस्पोजल का निर्माण

भारत में तो हम सभी जानते हैं कि डिस्पोजेबल के सामानों की कितनी खपत है, हमारे देश में नित नए आयोजन, पार्टी, उत्सव और शादियाँ होती हैं जहाँ ऐसे डिस्पोजल प्लेट, गिलास, चम्मच इत्यादि की आवश्यकता होती है तो आप एक डिस्पोजल का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करके उस आवश्यकता की आसानी से पूर्ति कर सकते हैं। 

सिर्फ उत्सवों में ही नहीं बल्कि, गली-नुक्कड़ में चाय, चाट-गुपचुप आदि बिज़नेस वालों के साथ हाथ मिलकर आप अपने इस डिस्पोजेबल के बिज़नेस को और बढ़ा सकते हैं। तो है ना ये सर्वश्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में से एक!

बिजनेस मैनेज कीजिये अपनी भाषा में

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भारतीय भाषाएं उपलब्ध है।

वो भी फ्री में

डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण

आज की दुनिया में साफ-सुथरे कपड़े ही साफ-सुथरे जीवन जीने की निशानी है। ये तो आप सभी जानते हैं और मानते भी हैं कि डिटर्जेंट पाउडर हमारे दैनिक जीवन के लिए कितना आवश्यक है।

अगर आवश्यकती की बात करें तो कपड़े धोने और साफ-सफाई के लिए हम सभी हम डिटर्जेंट पाउडर का उपयोग करते ही हैं। वैसे तो आजकल लगभग परिवार कपड़े साफ करने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करता है मगर मशीन में हम कपड़े साफ करने के लिए भी डिटर्जेंट पाउडर बहुत आवश्यक है।

अगर आप एक कम लागत में सर्वश्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज ढूंढ रहे हैं तो यह सबसे बेस्ट है।

अन्य लेख पढ़ें:

भारत में सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार विचारों की लिस्ट
भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस
ऑनलाइन साड़ी का बिज़नेस कैसे शुरू करें
लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस जो सबसे बेस्ट रिटर्न्स देंगे

डिटर्जेंट पाउडर के मैन्युफैक्चरिंग की बात करें तो यह बनाना मुश्किल बिल्कुल नहीं है, कुछ कच्चे सामान को मिलाकर आप डिटर्जेंट पाउडर आसानी से बना सकते हैं। डिटर्जेंट पाउडर बनाते समय आपको सभी कच्चे सामान का सही माप पता होना चाहिए। अगर आप सर्वोत्तम क्वालिटी का डिटर्जेंट बनाते हैं तो लगात उस अनुसार बढ़ेगी। 

इस डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिज़नेस के लिए निवेश की योजना बनाएं और डिटर्जेंट का प्रकार भी चुनें जिसे आप बनाना चाहते हैं। इस बिज़नेस के लिए स्थान का चयन ज़रूरी है और आपकी डिटर्जेंट की इंडस्ट्री औद्योगिक क्षेत्रों में हो सबसे बेहतर है।

डिटर्जेंट पाउडर जैसे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज आपको बड़ा मुनाफा दे सकते हैं इसलिए इसे अच्छे से अच्छा नाम देना बेहद ज़रूरी है क्योंकि ग्राहक आपके डिटर्जेंट को उसके नाम से ही जानेगा। कंपनी का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है। इन स्टेप्स से आप अपनी डिटर्जेंट पाउडर कंपनी खोल सकते हैं।

डिटर्जेंट पाउडर का निर्माण

अगरबत्ती का निर्माण

अगर आप सच में बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की तलाश कर रहें हैं तो अगरबत्ती के निर्माण के बिज़नेस सर्वश्रेष्ठ साबित हो सकता है। क्योंकि आपको इस बिज़नेस के लिए कम से कम जगह और कम से कम पूंजी की आवश्यकता होगी साथ ही आपको इस बिज़नेस में हमेशा सफलता और मुनाफा ही मिलेगा।

भारत एक पवित्र देश है और लोग मंदिर में भगवान की पूजा करते समय या अपने घरों में पूजा करते समय या अन्य समय भी खुशबू के लिए अगरबत्ती जलाते हैं। भारत में इस बिज़नेस का बहुत बड़ा बाजार है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सिर्फ 25 से 30 हज़ार रुपयों की आवश्यकता होती है, जो कि बांस की छड़ें और तेल खरीदने के लिए आवश्यक होती है, जिससे लोगों को खुशबू आती है।

स्टॉक से लेकर एकाउंट्स तक सब कुछ सम्भालिये आसानी से

Lio App में स्मॉल बिजनेस जैसी केटेगरी में फ्री रजिस्टर हैं और साथ ही अन्य प्रीमियम फीचर्स हैं जिसकी मदद से आप बिजनेस को अकेले संभाल सकते हैं।

वो भी फ्री में

सर्वश्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की सूचि में अगरबत्ती का निर्माण भी आता है क्योंकि यह सबसे कम लागत में शुरू किया जाने वाला लघु उद्योग भी है जिसमें मुनाफा ज्यादा है और मेहनत और लागत कम।

इसे बनाने की प्रक्रिया इतनी आसान है कि आपको सिर्फ बांस की छड़ी पर सिर्फ तेल का लेप  करना है और इसे 24 घंटे के लिए सूखने के लिए छोड़ देना है। एक बार जब वे सूख जाएं, तो उन्हें पैक करें, उन्हें लेबल करें, और वे बाजार में बेचने के लिए तैयार हैं।

Agarbatti manufacturing business

खाने के मसाले का निर्माण

मसाले का भारत के हर घरों में अहम स्थान होता है, और जब हम मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की बात करें तो मसालों के बिज़नेस को किनारे नहीं किया जा सकता है।

हम भारतीय भोजन की बात करते हैं, तो सबसे पहले जो बात दिमाग में आती है वह है मसाले, जैसे हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर आदि। भारतीय खाना मसालों पर बहुत निर्भर करता है क्योंकि मसालों से ही खाने में असली स्वाद आता है। यदि आप इस बिज़नेस आगे बढ़ना चाहते हैं तो पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं होगा।

मसाले बनाना सबसे अधिक लाभ वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में से एक है क्योंकि बड़े पैमाने के निर्माता वो घर वाला राजसी स्वाद नहीं दे पाते क्योंकि उनके मसालों में एक तरह का सामान्य स्वाद होता है। ये मसाले खाने में थोड़ा सा स्वाद तो ले आते हैं पर अगर आपको लोगों को आपका शुद्ध और असली स्वाद देना हैं तो मसालों का व्यापार आपको बाज़ार में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर ला सकता है।

मसालों के व्यापार के लिए आपको कच्चे मसाले जैसे खड़ी मिर्च, खड़ी धनिया इत्यादि लेनी होगी फिर उन्हें पीसकर व्यंजन अनुसार अलग अलग मसाले बना सकते हैं।

spices

टिश्यू पेपर का निर्माण

दैनिक जीवन में टिश्यू पेपर का बहुत महत्व है जिसकी हर जगह जरूरत होती ही है। आप इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज के बारे में प्लान कर सकते हो। आज जब भी आप होटल, रेस्टोरेंट, पार्टियों, शादियों में जाते हैं तो देखते ही होंगे किस तरह टिश्यू पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही लोग आज कल निजी इस्तेमाल के लिए हर जगह टिशू पेपर का इस्तेमाल करते हैं।

अगर आप एक सटीक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की तलाश में हैं जो आपको बिना ज्यादा कागज़ी कार्यवाही और बिना बड़ी लागत के बड़ा मुनाफा दे ऐसे में तो आप टिश्यू पेपर निर्माण का बिज़नेस कर सकते हैं क्योंकि यह बिज़नेस देता है सफलता की पूरी गारंटी।

वैसे तो टिश्यू पेपर कई प्रकार के होते हैं, कुछ सामान्य होते हैं और कुछ डिज़ाइनर होते हैं। अपने इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में आप बाजार को आकर्षित करने के लिए अलग-अलग स्टाइल के टिश्यू पेपर बना सकते हैं और बाजार में एक नए ट्रेंड को जन्म दे सकते हैं।

अन्य लेख पढ़ें:

किराने की दुकान कैसे खोलें?
भारत में अपने कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें
बेकरी बिज़नेस कैसे शुरू करें
सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस | इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

टिश्यू पेपर का बिज़नेस शुरू करने से पूर्व बाजार को समझें, जांचें कि किस प्रकार के टिश्यू पेपर की सबसे अधिक आवश्यकता है, और अन्य निर्माता क्या कर रहे हैं और ग्राहक को अंत में क्या मिल रहा है।

टिश्यू पेपर का निर्माण

बिस्कुट/कूकीज का निर्माण 

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की लिस्ट में यह बिज़नेस शुरू करने सबसे आसान है। अगर आपको कुकिंग और बेकिंग आती है तो कुकीज और बिस्कुट बनाकर बाज़ार में बेचना एक बेहतरीन बिजनेस हो सकता है। 

बिस्कुट और कुकीज की बात करें तो अक्सर लोग नए तरह की कूकीज या बिस्कुट ढूंढते रहते हैं तो कई लोगों को घर की बनी हुई बिस्कुट या कूकीज बेहद पसंद आती है। सबसे अच्छा आईडिया यह हो सकता है कि आप एक लघु उद्योग शुरू कर लें क्योंकि इस बिज़नेस को शुरू करने में न्यूनतम पैसा लगता है।

बिजनेस कोई भी हो मैनेजर यही है

Lio App में 100 से ज्यादा रजिस्टर और अन्य प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध हैं जो इस ऐप को आपके बिजनेस का सर्वश्रेष्ठ मैनेजर बनाती है।

वो भी फ्री में

यह छोटा सा दिखने वाला मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में सबसे ज्यादा मुनाफे वाला बिज़नेस हो सकता है क्योंकि आपको बस एक छोटी सी जगह, कच्चा माल और कुछ ही लोगों की आवश्यकता होती है। बेकरी के बिज़नेस में सफलता के लिए, आपको मार्केटिंग का ध्यान रखना होगा और उस स्वाद का वादा करना होगा जो आपके ग्राहक ढूंढ रहे हैं।

मांग के अनुसार, आप उन उत्पादों को चुन सकते हैं और कूकीज और बिस्कुट का निर्माण आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस कूकीज और बिस्कुट के बिज़नेस के लिए आपको इलेक्ट्रिक ओवन, ग्राइंडर, मिक्सर और कच्चा माल जैसी कुछ ही चीजों की ज़रूरत पड़ेगी।

नमकीन/चिप्स

स्नैक्स आज के दौर में किसे नहीं पसंद आता, आज की तारीख में भारत के करोड़ों घरों में किचन में अलग से नमकीन का डिब्बा होता है जिसमें चिवड़ा, सेव, चिप्स आदि रहते हैं। इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भारत में सब कुछ बिकना बंद हो सकता है लेकिन खाने की चीज़ें कभी बिकना बंद नहीं होती।

नमकीन बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको मशीन की ज़रूरत होगी जो लगभग 2-3 लाख रुपयों में आ जायेगी फिर 2 लोगों के साथ आप कुछ कच्चा सामान लेके आसानी से नमकीन का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

आज के दौर में नमकीन का बिज़नेस सबसे बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में गिना जाता है।

नमकीन/चिप्स

अचार/पापड़ का बिज़नेस 

अगर आप घर बैठे मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज ढूंढ रहें हैं और कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बिज़नेस सबसे अच्छा रहेगा, अगर आप एक गृहिणी हैं और आपको अचार/पापड़ बनाने में दिलचस्पी है तो यह बिज़नेस आपके लिए बेस्ट है। 

टेलरिंग 

कपड़ों को सीलन एक कला है और ये कला हर किसी के पास नहीं होती। अगर आपके पास यह कला है और आपको कपड़े सिलना आता है तो आप पिको, फाल, ब्लाउज, शर्ट, पैंट, कोट व ब्लेजर जैसे कपड़े घर बैठे आसानी से सिल सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

चॉक्लेट व केक 

आज कल घर की बनी चॉकलेट्स और केक का चलन काफी है और लोग कोरोना के इस दौर में बिना बेकरी से मंगवाए घर में स्वादिष्ट चॉकलेट्स और तरह तरह के केक बनाकर खाना पसंद करते हैं।  यह बिज़नेस आपको घर-बैठे अच्छा मुनाफा दे सकता है

बेकिंग भी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में सबसे अच्छा और ट्रेंडी बिज़नेस आईडिया है।

घर के फर्नीचर का निर्माण 

छोटे-मोटे फर्नीचर जैसे टेबल, चेयर, फ़ोटो फ्रेम, अलमारी जैसे फर्नीचर बनाने का काम भी काफी कारगर साबित हो सकता है। अगर आप फर्नीचर निर्माण में बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको प्रॉफिट भी बहुत जल्दी दिखाई देगा।

फर्नीचर का निर्माण करना वैसे इतना आसान नहीं है आपको फर्नीचर बनाना आना चाहिए या कम से कम आपको लकड़ियों और डिज़ाइन की जानकारी तो होनी ही चाहिए। हालाँकि फर्नीचर निर्माण का बिज़नेस बहुत ही लाभदायक है और यह इसलिए है क्योंकि जैसे-जैसे लोगों की लाइफस्टाइल बदल रही है वो अपना रहन-सहन बदल रहे हैं और फर्नीचर एक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट है।

इसलिए फर्नीचर निर्माण बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में से एक है।

मसालों का निर्माण/गृह उद्योग

हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में जो भी खाते हैं उन सभी व्यंजन में मसाले तो पड़ते ही हैं, अब सवाल ये है की वो मसाले आते कहाँ से हैं?

इसका सीधा सरल सा जवाब है की भारत भर में ऐसी कई कंपनियां हैं जो मसाले बनाकर पैक करके मार्केट में बेचते हैं। इस मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की ख़ास बात यही है की आप भी अगर खड़े मसाले ला कर उन्हें पीस कर अच्छे पैकेजिंग में बेचेंगे तो आप भी बहुत जल्दी अच्छा मार्केट पकड़ सकते हैं और इस बिज़नेस से आप आसानी से हज़ारों रूपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

अन्य लेख पढ़ें:

बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio App आपकी मदद कैसे कर सकता है?

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज की लिस्ट पढ़ने के बाद जब आप सही में किसी एक बिज़नेस की ओर बढ़ेंगे तो आपको बहुत सी सूचियां, नंबर, डिटेल्स, नकद लेनदेन और ऐसी अन्य बहुत सी बातों को ध्यान रखना होगा जिसमें Lio App आपकी मदद कर सकता है।

आप अपने डाटा इसमें आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं और जब चाहे ट्रैक कर सकते हैं मतलब अपने डाटा पर हर रोज़ नज़र रख सकते हैं क्योंकि आप रजिस्टर को तो हर जगह साथ नही ले जा सकते इस लिए Lio App है आपका डिजिटल रजिस्टर।

Lio एक ऐसा एप्प है जहाँ मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज के सभी बिज़नेस के हर तरह के डाटा को सुरक्षित रूप से व्यवस्थित रख सकते हैं। इस एप्प में ऐसी बहुत सी विशेषताएं हैं जो आपकी लाइफ आसान बनाती है जैसे, यह एप्प पूरी 10 भाषाओं में उपलब्ध है तो आप जिस भाषा में चाहे आसानी से अपने रिकार्ड्स मेन्टेन कर सकते हैं।

साथ ही इसमें 20 से ज्यादा कैटेगरी है जैसे छोटा व्यवसाय, घरेलू, शॉप, निर्माण ऐसी कैटेगरी में 60 से ज्यादा टेम्पलेट्स हैं जहां आपके डेटा आसानी से रिकॉर्ड रहते हैं। Lio App निश्चित रूप से आपकी जीत के लिए बना है, यह ना केवल आपके मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज को आसान बनाएगा बल्कि आपको अपने थोक व्यापार विचारों में आगे बढ़ने में मदद करेगा।

नीचे हमे Lio App डाउनलोड करने के स्टेप्स बताये हैं, अगर आपने अब तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही कर लीजियेगा।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।

Share you files with friends and colleagues in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)

घर से शुरू करने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कौनसे हैं?

अगर आप घर से शुरू करने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज ढूंढ रहे हो तो –

1. अचार-पापड़ का बिज़नेस
2. नमकीन का बिज़नेस
3. झोले बनाने का बिज़नेस
4. दोना-पत्तल निर्माण का बिज़नेस
इस प्रकार के गृह उद्योग जैसे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस सर्वश्रेष्ठ रहेंगे।

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस ही क्यों करें?

बिज़नेस कोई भी हो लेकिन जब तक आप खुद नहीं बनाते तब तक आप उस सामान की कीमत तय नहीं कर सकते और बड़ा प्रॉफिट नहीं कमा सकते, इसलिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज के बारे में प्लान करना उचित है।

मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने में कितनी लागत लगती है?

मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडियाज में खर्च आपके बिज़नेस आईडिया के ऊपर निर्भर करता है, फिर भी कम से कम 1 लाख तक की लागत आएगी ही।

और अंत में 

ऊपर दिए हुए मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आईडियाज़ काफी रिसर्च और खोजबीन के बाद हमने आपके लिए ऐसी लिस्ट बनाई है, अब आपको बिज़नेस आईडिया के लिए कहीं भी भटकने की ज़रूरत नहीं हैं।

अपना खुद निर्माण बिज़नेस शुरू करना हर किसी के लिए कठिन होता है। हालाँकि, यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें न केवल बिज़नेस शुरू करने से पहले 2 बार सोचने की आवश्यकता है, बल्कि अपने व्यवसाय में बड़ी सफलता प्राप्त करने के बाद भी अपने काम के प्रति समर्पित होना चाहिए।

Download Lio App

6 Comments

  • Aapne is blog me 2-3 business ideas kaafi new dale hai, maine dusre bhi blogs dekhe kahi bhi ye ideas nahi hai. Thankyou in sabhi business ideas ke liye.

    • Thankyou Sumeet ji,
      Aapne hamare is blog ko itna detail mein dekha aur padha. Humari team ki hamesha yahi koshish rehti hai ki hum jyada se jyada research karke aur organic content aur new ideas aap tak pahuchaye. Business, automation, service etc kisi bhi industry ki information ke liye hamare Lio ke blogs se connected rahe.

  • Apka yeh blog kaafi accha hai. Bahut saare new ideas bhi hai thanks. Lekin apne jo FAQ me ghar se business ki list di hai usme kuch aur business ideas hai kya?

  • Hello everyone, apke 2-3 blogs maine padhe hai kaafi informational hote hai. Mera ek chota sa sawal hai ki kya ap mujhe laghu udhyog ke baare me thodi aur jankari de sakte hain?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *