रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट | Readymade Kapde Ki Wholesale Market

रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट | Readymade Kapde Ki Wholesale Market

अगर आप एक रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं तो निश्चित ही आप कहीं ना कहीं से कपड़ों की खरीदी करते ही होंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट बताने वाले हैं जहाँ से आपको सस्ते रेडीमेड कपड़े कहीं और नहीं मिल सकते। 

हर अगले दिन फैशन बदलने के कारण और उन बदलते फैशन की मांग की वजह से हर रेडीमेड व्यापारी नियमित खरीदी करते रहते हैं मगर खरीदी के लिए कौनसे होलसेल मार्केट बेस्ट है और कहाँ होलसेल रेट में रेडीमेड कपड़े मिलेंगे इसका अंदाज़ा हर किसी को नहीं होता इसलिए हमने नीचे रेडीमेड कपड़ों के होलसेल मार्केट की लिस्ट बनाई है।

नीचे दी हुयी को दबाकर Lio App डाउनलोड करें और अपने कपड़े के बिजनेस को अपने मोबाइल पर आसानी से मैनेज करें।

आमतौर पर हर रेडीमेड कपड़ा व्यापारी सीधा फैक्ट्री या डीलर्स से रेडीमेड कपड़े नहीं खरीद पाता इसलिए यह बहुत आवश्यक है कि उन व्यापारियों को रेडीमेड कपड़े का सही होलसेल मार्केट मिले और वो सस्ते और उचित दामों में कपड़े खरीदें।  

इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

आपके कपड़ों के बिजनेस का बेस्ट मैनेजर

Lio App में कैश रजिस्टर, क्रेडिट-डेबिट रजिस्टर इत्यादि जैसे 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर हैं। इन रजिस्टर में आप अपने रोज़ाना के डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपना बिजनेस मैनेज कर सकते हैं।

वो भी फ्री में

क्या है रेडीमेड कपड़े का बिज़नेस?

पहले ज़माने के कटपीस कपड़ों के बदले आज के ज़माने में रेडीमेड कपड़े चलन में हैं। मेन्स वियर, लेडीज गारमेंट्स से लेकर किड्सवियर तक, रेडीमेड कपड़े का होलसेल और रिटेल मार्केट हमेशा गर्म रहता ही है। अगर आप जानना चाहते है की भारत में गारमेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें तो मेरे इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़े, लिंक पर क्लिक करे। आज के दौर में प्रोफेशनल युवा भी जिनकी थोड़ी सी भी रूचि बिज़नेस में है वो इस बिज़नेस की उच्च मांग और मार्जिन के कारण अपनी पसंद को इस बिज़नेस की ओर मोड़ रहे हैं। 

सभी वर्ग के लिए अलग-अलग साइज में पहले से तैयार कपड़े रेडीमेड कपड़े व्यापारियों का जीवन बहुत आसान कर रहे हैं, ना उन्हें गट्ठे भर-भर के कपड़े खरीदने का टेंशन ना ही उन गट्ठों को खोल-खोल कर काट-काट कर बेचने का टेंशन। 

बस एक रेडीमेड कपड़े की दुकान शुरू कर दो और हर वर्ग के लोगों के लिए अच्छे कपड़ों की बड़ी रेंज रख कर सरलता से अपना बिज़नेस चलाओ। आजकल ऑनलाइन कपड़ो का बिज़नेस भी काफी फेमस हो गया है क्युकी आपको घर बैठे सारी सुविधा मिलती है। लोगो को यह इसलिए भी पसंद आ रहा है क्युकी ऑनलाइन आपको अलग अलग तरह के कपडे मिल जाते है।

लेकिन एक रेडीमेड व्यापारी होने के नाते आपको यह पता होना चाहिए की कहाँ से आपको कपड़े होलसेल रेट में मिलेंगे? ऐसे कौनसे रेडीमेड कपड़े के होलसेल मार्केट हैं जहाँ पर हर प्रकार के कपड़े मिल जाए और वो भी सस्ते दामों में।

रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट 

जैसा की आपको यह तो पता ही होगा की भारत में गुजरात के सूरत को “टेक्सटाइल सिटी ऑफ़ इंडिया” कहा जाता है। गुजरात हमेशा से ही टेक्सटाइल इंडस्ट्री की वजह से काफी प्रसिद्ध है पर ऐसा नहीं है की सिर्फ गुजरात में ही रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट है। 

दिल्ली का होलसेल मार्केट, मुंबई का होलसेल कपड़ा मार्केट, जयपुर का होलसेल कपड़ा बाजार और साथ ही मध्य प्रदेश में रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट सभी रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों के बीच काफी प्रसिद्ध और चर्चित है।    

दिल्ली का होलसेल रेडीमेड कपड़ा मार्केट

अगर आप यह सोच रहे हैं की दिल्ली में सबसे सस्ते रेडीमेड कपड़े कहाँ मिलते हैं तो इसका जवाब हमने नीचे दिया है।

दिल्ली का होलसेल रेडीमेड कपड़ा मार्केट

सरोजनी नगर होलसेल कपड़ा मार्केट

दिल्ली के सबसे सस्ते और अच्छे होलसेल रेडीमेड मार्केट में से एक है सरोजनी नगर, यहाँ आपको सबसे कम दाम में समाज के हर वर्ग और हर साइज के लिए  अच्छे-अच्छे रेडीमेड कपड़े आसानी से मिल सकते हैं। बस एक बात का ध्यान रखें की सोमवार का दिन छोड़कर किसी भी दिन जाएँ, क्योंकि सोमवार को यह पूरा होलसेल रेडीमेड मार्केट बंद होता है। 

लाजपत नगर होलसेल रेडीमेड कपड़ा मार्केट

अगर आप दिल्ली जा ही रहें हैं तो आपको लाजपत नगर ज़रूर जाना चाहिए क्योंकि आपको इस होलसेल रेडीमेड मार्केट में बेस्ट रेट में एथनिक कपड़ों का कलेक्शन मिल जाएगा, वैसे इस मार्केट में एह्निक वियर के साथ वेस्टर्न वियर भी प्रसिद्ध हैं तो आप जैसे कपड़े चाहें इस होलसेल मार्केट से आसानी से ले सकते हैं। 

अगर आप एक फैशन डिज़ाइनर हैं तो भी आपके लिए यहां अनंत फैब्रिक का कलेक्शन मिल जाएगा जो आपको बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएगा।

मॉनेस्ट्री, कश्मीरी गेट

अगर आप एक रेडीमेड मेन्स वियर की दुकान के लिए खरीदी करना चाहते हैं या खुद अपने लिए अच्छे मेन्स वियर लेना चाहते हैं तो मॉनेस्ट्री, कश्मीरी गेट आपके लिए सबसे सही रेडीमेड होलसेल मार्केट है।

यहां आपको ना सिर्फ मेन्स वियर बल्कि बेहतरीन विंटर के कपड़े, जैकेट आदि सस्ते दामों में मिल जाएंगे। साथ ही आप शर्ट, टीशर्ट, जीन्स, कैजुअल कपड़ों से लेकर हर प्रकार का मेन्स वियर आपको मिल सकता है।

दिल्ली में ऐसे बहुत से रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट है और उन्हीं में से एक और है जो है गाँधी नगर कपड़ा मार्केट। अगर आप एक रेडीमेड कपड़े के व्यापारी हैं तो आपकी इस मार्केट में चाँदी है क्योंकि आपको यहाँ से सस्ते कपड़े और कहीं नहीं मिलेंगे।

सही मायनों में यह एक होलसेल मार्केट है क्योंकि अगर आपको एक कपड़ा चाहिए तो आपको कभी नहीं मिलेगा लेकिन वहीँ अगर आपको बड़ी मात्रा में कपड़े चाहिए और वो भी सस्ते में तो गाँधी नगर कपड़ा मार्केट ज़रूर जाएँ।

अपना बिजनेस मैनेज कीजिये अपनी भाषा में

Lio App में आप अपनी भाषा में अपने बिजनेस को मैनेज कर सकते हैं। Lio App में हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराठी ऐसी कुल 10 भारतीय भाषाएं उपलब्ध है।

वो भी फ्री में

सूरत का होलसेल रेडीमेड कपड़ा मार्केट 

आप सभी को यह तो पता होगा कि सूरत एक बहुत बड़ा टेक्सटाइल हब है तो ज़ाहिर सी बात है की वहां कपड़े बेहद सस्ते और अच्छे ही मिलेंगे अब बात आती है सूरत में कहाँ?

सूरत का मिलेनियम बॉम्बे मार्केट 

अगर हम बात करें इस मार्केट की तो यह मार्केट भारत देश के बहुत से कोनों में प्रसिद्ध है क्योंकि देश के हर कोने से रेडीमेड होलसेल कपड़ा व्यापारी यहाँ आके रेडीमेड कपड़ों की सस्ते दामों में खरीदी करते हैं और अपने गांव/शहर जाकर अच्छी मार्जिन में रेडीमेड कपड़ों को बेचते हैं। 

साथ ही सूरत का टेक्सटाइल मार्केट जो की रिंग रोड में स्थित है आप वहां से भी रेडीमेड कपड़ों की सस्ते दामों में खरीदी कर सकते हैं। 

कानपुर का रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट

उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में शुमार कानपुर की पूरे देश में अलग पहचान है, अगर आप कानपुर में एक रेडीमेड होलसेल कपड़ा मार्केट तलाश कर रहे हैं तो घूमनी बाज़ार नामक होलसेल मार्किट सबसे अच्छा विकल्प है।

कानपुर का रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट

इस मार्केट की खासियत यह है की आप यहाँ से ढेरों कपड़े बहुत ही सस्ते डामणों में ले सकते हैं क्योंकि आपको यहाँ रेडीमेड कपड़े किलो के भाव से मिलेंगे। मेन्स वियर, लेडीज वियर, किड्स वियर से लेकर आपको घर की साज सज्जा से जुड़े कपड़े जैसे पर्दे, चादर, कालीनें आदि भी बहुत सस्ते दाम में मिल जाएगी।

साथ ही यह रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट थान, कतरन जैसे सभी कपड़ों के लिए भी बहुत मशहूर है।

Lio

Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।

Lio आपकी कैसे मदद कर सकता है?

Lio App एक ऐसा एप्प है जो आपके रेडीमेड कपड़े के बिज़नेस से जुड़े सभी डाटा को मैनेज करने में आपकी मदद करेगा साथ ही आपके बिज़नेस से जुड़े बिल, चालान, बिक्री की डिटेल्स, आर्डर डिटेल्स, ग्राहकों की पूरी डिटेल्स आपको एक ही जगह में रखने में मददगार होगा। 

Lio App एक मोबाइल फ्रेंडली एप्प है जो आप आसानी से अपने मोबाइल में चला सकते हैं, Lio App में आपको 10 भाषाएं मिलती हैं जो आपका काम और डाटा रिकॉर्ड करने में अत्यधिक सुविधाजनक हैं। 

Lio App में वैसे तो 20 से ज्यादा केटेगरी की 60 से ज्यादा टेम्पलेट्स हैं जिसमें आप अपने पर्सनल और बिज़नेस से जुड़े कोई भी डाटा आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। और अगर आप चाहें तो Lio App की टेक्सटाइल केटेगरी को भी देख सकते हैं जिसमें आप अपने कपड़े के बिज़नेस से जुड़ी टेम्पलेट्स देख पाएंगे और उन्हें बिलकुल मुफ्त में उपयोग कर पाएंगे। 

अगर आपने Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही करें। 

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)

सबसे सस्ता रेडीमेड कपड़ा मार्केट कहाँ है?

अगर सबसे सस्ते रेडीमेड कपड़ों की बात की जाए तो दिल्ली, मुंबई और सूरत के साथ साथ कई ऐसी जगह हैं जहाँ बड़े-बड़े रेडीमेड कपड़ों का होलसेल मार्केट है। 

और अंत में 

आप अगर एक रेडीमेड कपड़ा व्यापारी हैं और अपने बिज़नेस के लिए कोई अच्छा रेडीमेड कपड़े का होलसेल मार्केट ढूंढ रहे हो तो इस लेख से आपको यह तो पता चल चुका होगा की कौनसे मार्केट से कितने सस्ते में आपको कपड़े मिल सकेंगे। 

अब अगली बार जब भी अपने बिज़नेस के लिए कपड़ों की खरीदी करें, एक बार इन सभी रेडीमेड कपड़ों के होलसेल मार्केट में ज़रूर जाएँ।

Download Lio App

3 Comments

  • Thankyou in markets ke bare me itna detail me batane ke liye.

  • Bahut acche markets ki detail bataye hai lio ne. dhanywaad

  • Bahut acchi jankariya di aap log ne. Thanks lio.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *