टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें | Tent House Business Plan
टेंट हाउस बिजनेस के बारे में आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है इस बिज़नेस से आप लाखों कमा सकते हैं? इस लेख में जानिये, एक सफल टेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें।
हमारे देश में चाहे कोई छोटी सी बर्थडे पार्टी हो, शादी की रस्म हो या कोई और बड़ा उत्सव या अवसर, हम हमेशा घर पर कुछ लोगों को आमंत्रित करते ही हैं। उन लोगों की व्यवस्था करने के लिए, कुछ वस्तुओं की आवश्यकता होती है, और उनमें से कुछ एक छोटा टेंट, पंखा, लाइट्स, कुर्सी और अन्य चीज़ें भी लगतीहैं।
ऐसा ज़रूरी नहीं है की आप इन चीज़ों को खरीदें क्योंकि आप टेंट हाउस से इन वस्तुओं को एक या दो दिन या उससे भी अधिक समय के लिए किराए पर ले सकते हैं। मगर हम जानते हैं कि आज आप इस लेख में एक ग्राहक के तौर पर नहीं बल्कि एक इंटरप्रेन्योर के तौर पर टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें यह पढ़ने और इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए यहाँ आये हैं।
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यदि आप निवेश कर सकते हैं और बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो टेंट हाउस शुरू करना एक अच्छा आईडिया है। टेंट के इस बिज़नेस से, आप शादी के अवसरों या किसी भी पार्टी के लिए ऑर्डर प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं।
इससे पहले कि आप इस बिज़नेस को शुरू करें, आपको इस बिज़नेस की बुनियादी आवश्यकताओं के बारे में पता होना चाहिए। टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के विवरण और आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लेख के अंत तक हमसे जुड़ें रहे, इस लेख में आपको बिज़नेस के प्लान से लेकर, इसमें निवेश, इस बिज़नेस का प्रॉफिट और टेंट हाउस सामान लिस्ट आदि सबकी जानकारी मिलेगी।
टेंट हाउस बिजनेस क्या है?
आपने तम्बू तो सुना ही होगा? तो यही तम्बू टेंट कहलाता है। रंग-बिरंगे बड़े-बड़े पर्दों जैसे कपड़े हो किसी उत्सव, समारोह या अवसर पर घरों के सामने, मंदिरों के सामने या अन्य किसी धार्मिक स्थल के सामने या तो बड़े अवसर में जैसे शादियों में बांधे जाते हैं।
टेंट हाउस बिजनेस यही होता है जहाँ आप अपने टेंट हाउस के सभी सामानों को किराये पर देते हैं और उस किराये से मुनाफा या लाभ कमाते हैं। इस बिज़नेस की सबसे ख़ास बात यह है की आपको इसमें बार-बार या हर साल लागत लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है एक बार बस सारा सामान खरीदकर 10-15 साल तक आराम से किराये पर देकर उन सामानों से लाभ कमा सकते हैं।
थोड़े बहुत ही ऐसे सामान होते हैं जिनको मेंटेनेंस या बदलाव की ज़रूरत होती है, जैसे कुर्सियां, टेबल्स, लाइट्स इत्यादि।
टेंट हाउस शुरू करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें
वैसे तो आप इस टेंट हाउस बिजनेस बेहद आसानी से शुरू कर सकते हैं लेकिन फिर भी बहुत सी ऐसी चीज़ें होती हैं जिनके बारे में सोचना, प्लान करना बहुत ज़रूरी है। कुछ बातें हमने नीचे बताई है-
बिज़नेस प्लान
एक मजबूत और कारगर बिज़नेस प्लान किसी भी बिज़नेस शुरू करने से पहले बहुत महत्वपूर्ण होता है। बिज़नेस प्लान में बहुत सी चीज आती हैं, जैसे आपका बिज़नेस कितना बड़ा होगा? कौनसे उत्सव का आर्डर आप लेंगे? किस जगह पर आप अपना ऑफिस शुरू करेंगे? वगैरह-वगैरह, तो जब भी आप अपना टेंट हाउस बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचें उसके पहले एक बिज़नेस प्लान ज़रूर तैयार कीजियेगा।
सामान लिस्ट
टेंट बिज़नेस में सामान की कीमत बहुत ज्यादा होती है, आपका बिज़नेस भले ही छोटा हो लेकिन आपके इस बिज़नेस में सभी प्रकार के ज़रूरी सामान जैसे बर्तन, टेबल, कुर्सियां, तंबू, तंबू बाँधने के लिए बम्बू इत्यादि-इत्यादि। नीचे हम इस लेख में सामानों की लिस्ट सविस्तार बताएंगे।
एक बात खासतौर पर ध्यान रखें कि हमेशा ट्रेंड वाले सामान या चलन वाले बर्तन, रंग-बिरंगे तम्बू, टेबल और कुर्सियां ही रखें। अगर आपने थोड़े से भी पुराने डिज़ाइन के सामान रखे तो आपका बिज़नेस धीरे-धीरे कम होता चला जाएगा।
स्टाफ
टेंट हाउस बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारियों के ऊपर ही लगभग 60% बिज़नेस टिका रहता है। अगर आपको एक सफल टेंट बिज़नेस शुरू करना है तो आपको ऐसे लोगों को काम पर रखना होगा जो इन सब कामों में निपुण हो, जैसे तंबू गाड़ना, साज-सज्जा, खाना बनाने वाले महाराज आदि।
यह भी पढ़ें
किराने की दुकान कैसे खोलें?
बेकरी बिज़नेस कैसे शुरू करें?
फण्ड
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी बिज़नेस बिना किसी लागत के शुरू नहीं किया जा सकता, वैसे ही इस बिज़नेस में भी आपको फण्ड की ज़रूरत होगी। तो हमारी सलाह यही है कि ऐसे बैंक से लोन की व्यवस्था करें जहां ब्याज दर कम हो और आसान किश्तों में भुगतान करने की सुविधा भी हो।
स्थान
टेंट बिज़नेस शुरू करने में लोकेशन की ज्यादा बड़ी टेंशन नहीं होती है, ऐसा इसलिए क्योंकि आपको रोज़ाना तौर पर क्लाइंट्स नहीं चाहिए होते हैं। इसलिए, आपके पास बस एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहाँ आपके टेंट हाउस बिजनेस का सारा सामान आसानी से आ जाये, फिर चाहे वो जगह गोदाम जैसा ही क्यों ना हो।
टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें | Tent House Business Plan
हमारे देश में हम सभी नागरिकों को चाहे कोई भी धर्म-जात या समाज के हो, हमें छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा अवसर धूमधाम से मनाने में बेहद मज़ा आता है। और हर उत्सव और समारोह में टेंट वालों से हम संपर्क ज़रूर करते हैं, फिर चाहे छोटा सा टेंट गाड़ना हो या कुछ बर्तन चाहिए हो।
टेंट का बिज़नेस शुरू करना जितना आसान है उतना ही कठिन इसे सफल रूप से चलाना है क्योंकि यह बिज़नेस ऐसे तो सदाबहार है लेकिन आपको लगातार लोगों से संपर्क में रहना होगा और मार्केटिंग करते रहना होगा तभी आपको हमेशा आर्डर मिलेंगे अन्यथा नहीं।
नीचे हमने कुछ बिंदु बताएं हैं जिसे पढ़कर और उन पर विचार करके आप एक सफल टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर पाएंगे।
बिज़नेस के लिए फाइनेंस
टेंट बिज़नेस शुरू करने के लिए आपका सबसे पहला कदम यही होना कि आप बिज़नेस में लगनी वाली लागत का प्रबंध करें। टेंट बिज़नेस में आपको बहुत सी चीज़ों की ज़रूरत होगी जैसे एक स्थान की, कुछ सामानों की और फिर काम करने वाले कर्मचारी।
अगर आप चाहते हैं की आपका टेंट हाउस का बिज़नेस सफल हो तो शुरुआत में आपको कुछ लागत लगानी ही होगी और उसके लिए आपको फण्ड की व्यवस्था करनी होगी।
बिज़नेस स्थान
किसी भी बिज़नेस में सबसे ज़रूरी होता है स्थान, अगर आप अपने टेंट हाउस बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं और चाहते हैं कि यह बढ़ता जाए तो आपको अपने बिज़नेस के सारे सामान के लिए एक गोदाम किराये पर लेना होगा। अगर आपके पास खुद की जगह है या आपके घर में पर्याप्त जगह है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं है तो आपको जगह किराये से लेना ही होगा।
टेंट हाउस का सामान
इस बिज़नेस में सबसे ज़रूरी होता है सामान, हर उत्सव या फंक्शन में टेंट के सामान की ज़रूरत होती ही है तो आपके पास नए चलन के सामान होने चाहिए और उनका पर्याप्त स्टॉक भी हमेशा तैयार होना ही चाहिए। टेंट हाउस के सामान की पूरी लिस्ट हमने नीचे शेयर की है।
बिज़नेस के लिए गाड़ी
टेंट हाउस बिजनेस में आये दिन कहीं ना कहीं आपको आर्डर में जाना पड़ेगा तो ऐसे में आपके पासेक बड़ी गाड़ी होनी चाहिए जिसमें टेंट का सारा सामान लेके आप जा सको। ज़रूरी नहीं है कि ये गाड़ी आप खरीदो लेकिन हाँ अगर आप चाहते हैं कि आपके टेंट का बिज़नेस सफल हो तो आपको ऐसी गाड़ी खरीदना ही उचित है।
आप चाहे तो किराये पर भी ले सकते हैं, मगर बार बार किराये पर गाड़ी लेना और उसे दूर-दराज लेके जाना आपको महँगा पड़ सकता है। इसलिए हमारी राय में आप टेंट बिज़नेस शुरू करने के कुछ सालों तक गाड़ी किराये से लेकर चला सकते हैं और फिर धीरे-धीरे पैसे जोड़ कर खरीद लीजियेगा।
कर्मचारी
टेंट हाउस बिजनेस में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं आपके लिए काम करने वाले कर्मचारी। वैसे तो बहुत से मामलों में लोग पैसे बचा लेते हैं और टेंट के बिज़नेस में दिहाड़ी के मज़दूर लेकर काम कर लेते हैं। लेकिन अगर आप टेंट बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो हमारी राय यही है की आपके पास कोई बंधे हुए लोग होने चाहिए तो ऐसे में जब भी आपका कोई आर्डर आये तो आप अपने भरोसेमंद व्यक्ति को काम करने भेज सकते हैं।
रही बात छोटे-मोटे कामों की तो दिहाड़ी मज़दूर भी एक अच्छा आईडिया है।
बिज़नेस मार्केटिंग
बिज़नेस में मार्केटिंग का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, अगर आप अपने बिज़नेस को अपने ग्राहकों तक नहीं पहुंचाते हैं तो यह निश्चित मानिये कि आपका बिज़नेस बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पायेगा।
तो अगर आप चाहते हैं कि आपका टेंट हाउस बिजनेस ना डूबे तो आपको अपने बिज़नेस की मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा। आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प है और आप आसानी से डिजिटल प्लेटफार्म पर अपने टेंट हाउस के बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते हैं।
बिज़नेस रजिस्ट्रेशन
आज के दौर में जीएसटी का रजिस्ट्रेशन हर बिज़नेस को लेना पड़ता है (जिनका कारोबार 20 लाख से ज्यादा हो) ऐसे में अगर आप टेंट बिज़नेस शुरू करते हैं और बड़े पैमाने में शुरू करते हैं तो आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
बिज़नेस अकाउंट
बैंक अकाउंट आज के दौर में बहुत ज़रूरी है, ऐसे में आप अगर टेंट का बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको अपने बिज़नेस के लिए अलग से एक करंट अकाउंट खोलना ही चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आगे बिज़नेस की प्रक्रियाओं में बाधा आ सकती है।
टेंट हाउस सामान लिस्ट | Tent House Items List Hindi
अगर आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है की इसमें क्या-क्या सामान लगेंगे। अगर आप टेंट हाउस सामान लिस्ट जानना चाहते हैं तो आपको हम बता दें कि इसमें कोई 2-4 सामान नहीं होते बल्कि दर्ज़ों सामान होते हैं।
हम आपके लिए आसान सी लिस्ट लाये हैं जिसके माध्यम से आपको टेंट बिज़नेस के सामानों की लिस्ट पता चल जाएगी।
बड़े एवं महत्वपूर्ण सामान
लोहे के कुछ खंभे, सीढ़ी, लाइट्स, बिस्तर, गद्दे, रजाइयां, चादरें, दरियाँ, बांस के बड़े-बड़े खंभे या दूसरे डिजाइनर खंभे, टेंट में लगाने वाला तम्बू, डिज़ाइनर टेंट के कपड़े, डिज़ाइनर परदे (और हाँ ये जो टेंट के कपड़े या तम्बू होंगे अगर ये वाटरप्रूफ हो तो और भी बेहतर होगा), शामियाना इत्यादि।
खाने का सामान
चूल्हा-भट्टी, बड़ा तंदूर, बड़ी एवं छोटी कढ़ाइयाँ, गांजियां, चम्मचें, झरिया, बड़े भगौने, छोटी-बड़ी बाल्टियां, और जो भी सामान आपकी रसोई में खाना बनाने उपयोग होता है उन सारे बर्तनों की ज़रूरत टेंट हाउस बिजनेस की सामान लिस्ट में होती ही है।
अन्य चीज़ें
अब जब बड़ा शामियाना और बर्तनों की लिस्ट खत्म हुयी तब बाकी चीज़ों की बारी आती है, जैसे – कुरसो, टेबल, सोफे, टेबल सजाने के कपड़े, छोटे-मोटे टेंट के कपड़े, पर्दे, पंखें, कूलर, डिज़ाइनर ट्रे, कारपेट, साज-सज्जा के दूसरे सामान, मौसम के अनुसार चीज़ें जैसे गर्मी में पतले गद्दे और चादरें और ठण्ड में मोठे गद्दे और रजाइयां आदि की ज़रूरत भी टेंट हाउस सामान लिस्ट में होती है।
नोट – टेंट हाउस की सामान लिस्ट में आपको एक ट्रक या किसी गाडी की ज़रूरत पड़ेगी जिसमें आप यह सारे सामान एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाएँ।
ऐसा हो सकता है की हमने बहुत सारे सामान का उल्लेख ऊपर इस सामान लिस्ट में ना किये हो लेकिन हमारी लिस्ट में हमने टेंट हाउस सामान लिस्ट के सारे ज़रूरी सामान आपको बताये हैं जो आपको बिज़नेस शुरू करने पर तुरंत खरीदने होंगे।
टेंट हाउस सामान लिस्ट प्राइस | Tent House Items List Price
जैसा की हमने ऊपर इस लेख में आपको सामान लिस्ट बताई, तो अगर आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इन सामानों के रेट के बारे में भी रिसर्च करना होगा।
रिसर्च इसलिए क्योंकि बहुत से ऐसे होलसेल मार्केट हैं जहाँ से आपको ये सारे सामान मिल जाएंगे लेकिन अगर आप थोड़ा रिसर्च करेंगे और ये सारे सामान अलग-अलग मार्केट से लेंगे तो आपको ना सिर्फ ये सामान बेस्ट प्राइस में मिलेंगे बल्कि आपके पास वैरायटी भी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं?
जीएसटी लेट फीस की गणना करने का आसान तरीका
Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio App आपके टेंट हाउस बिजनेस में कैसे मदद करेगा?
अगर आप एक शामियाना बिज़नेस के मालिक हैं या फिर आप बहुत जल्दी इस बिज़नेस को शुरू करने का सोच रहे हैं तो हम यह बता दें की Lio App एक बेहद ही सरल और सुविधाजनक app है जो आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िन्दगी को सही ट्रैक पर लाता है।
Lio App के बारे में बात करें तो इस app में भारत की 10 भाषाएं हैं तो आप जिस भाषा में चाहे इस app को चला सकते हैं। Lio App में 20 से ज्यादा केटेगरी हैं जिसमें 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स हैं। इसके उपयोग की बात करें तो साधारण भाषा में ये सारे रेडीमेड टेम्पलेट्स रजिस्टर हैं जिसमें आप रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से जुड़े डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Lio App में आप टेंट हाउस बिजनेस के सामानों की लिस्ट, अपने क्लाइंट्स का पूरा डाटा, महत्वपूर्ण तारिख इत्यादि सब रिकॉर्ड कर सकते हैं। डाटा जैसे रोज़ के खर्च, आय, महीने का बजट, एकाउंट्स का हिसाब इत्यादि-इत्यादि आपको Lio App में खर्च रजिस्टर, इनकम रजिस्टर, जीएसटी रजिस्टर, इत्यादि जैसे 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर मिलते हैं जो बिलकुल फ्री हैं।
साथ ही आप अगर आप टेंट हाउस के मालिक हैं या इसे शुरू करने का सोच रहे हैं तो Lio Premium आपके बिज़नेस के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। Lio Premium में आपको बहुत सी अन्य विशेषताएं भी मिलती हैं जो आपके बिज़नेस को सफलता की नयी ऊंचाइयां दे सकते हैं।
Lio Premium में आपको बिज़नेस ऑटोमेशन, अनलिमिटेड डैशबोर्ड की सुविधा जैसे कई अन्य फीचर मिलते हैं जो आपके टेंट हाउस बिजनेस के लिए 100% सर्वश्रेष्ठ हैं।
अगर आपने अब तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो हमने नीचे स्टेप्स बताये हैं, आज ही डाउनलोड करें।
Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye
Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।
जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।
Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
टेंट हाउस शुरू करने में कितनी लागत लगेगी?
टेंट हाउस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम 2 लाख लगेंगे और अगर थोड़े अच्छे स्टॉक और सामान के साथ शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग 6-7 लाख रुपयों की ज़रूरत होगी।
टेंट हाउस के बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
टेंट हाउस बिजनेस में अगर आप किसी Tier-2 या Tier-3 शहर में हैं तो आप आसानी से 30 से 40 हज़ार रूपए एक बड़े इवेंट का कमा सकते हैं वहीँ छोटे-छोटे इवेंट्स से आप रोज़ के 5 से 15 हज़ार तक कमा सकते हैं।
टेंट हाउस का सामान कहाँ से खरीदें?
अगर आप टेंट हाउस बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो कुछ सामान्य सेकंड हैंड और कुछ नए ऐसे मिलाकर आप किसी होलसेल और हार्डवेयर मार्केट से टेंट हाउस सामान ले सकते हैं।
और अंत में
टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना और इसे आगे सफल बनाना जितना आसान लगता है उतना ये है नहीं। आपको अपने क्षेत्र में अच्छे संपर्क बनाने होंगे, दुकानदारों से और अन्य बड़े लोगों से जो आपके इस बिज़नेस में कहीं काम आएं।
इस लेख में हमारा उद्देश्य यही था की आपकी टेंट हाउस शुरू करने की समस्या हल करें और आपको इसका पूरा बिज़नेस प्लान समझाएं। अगर आपको इस लेख में कोई जानकारी ना मिली हो या Lio App के लिए कोई सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हमें यकीन है की हमारा यह टेंट हाउस बिजनेस का प्लान आपके लिए काफी मददगार रहेगा।
6 Comments
Good information. I like it
Thanks Rajesh ji,
Apne hamare is blog ko padha aur apna important feedback hame likha. Isi tarah humse connected rahiye aur Lio blogs padhte rahiye.
Tent house ke business me kitni investment lagegi? Kripya detail me bataye
Dhanywaad Tatya ji,
Apne hamare is blog ko padha aur apni important query humse share ki. Dekhiye tent house business start karne me apko saamaan ke according investment lagegi, jitna jyada saamaan utni jyada investment. Phir bhi minimum 5 lakh rupay tak maaniye apki shuruati investment.
Apka ye blog mujhe kaafi accha laga. Tent house hamare area me bhi ek accha business ho sakta hai. Dhanywaad ye idea dene ke liye.
Dhanywaad Happy Ji,
Apne hamare is blog ko itna detail me padha aur apna important feedback humse share kiya. Isi tarah humse connected rahiye aur business ideas/entrepreneurship lessons ke liye Lio blogs padhte rahiye.