कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम | Ghar Baithe Business
आज का दौर इतना ज्यादा विकसित हो चुका है कि पुरुष हो या स्त्री सभी अपने अपने कौशल के अनुसार बिजनेस या नौकरी करना ही चाहते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम की पूरी लिस्ट बताने वाले हैं तो अगर आप एक हाउसवाइफ भी हैं तो आपकी बिजनेस आईडिया की तलाश यहाँ खत्म हो जाएगी।
अगर आपको यह लगता है कि आप ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं तो आपके पास बिजनेस या नौकरी के लिए ज्यादा अवसर नहीं है तो आपकी यह सोच बिलकुल गलत है। हाँ यह बात सही है की महिलाओं को शादी के बाद बिजनेस या नौकरी में हाथ आज़माने का मौका नहीं मिल पाता।
बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको उसके मैनेजमेंट के बारे में सोचना होगा, इसलिए नीचे दी हुयी नीली बटन को दबाएं और Lio App डाउनलोड करें।
इसके बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन वहीं कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो साड़ी बाधाओं से लड़ कर आगे बढ़ना चाहती हैं और खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं।
यहाँ हम आपको कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम की एक पूरी फेहरिस्त बताने वाले हैं, तो इस ब्लॉग को पढ़िए और अपनी स्किल के अनुसार काम चुनकर शुरू हो जाइये।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम
आज के ज़माने में महिलाएं चाहे हाउसवाइफ या कम पढ़ी लिखी ही क्यों ना हो लेकिन उनमें भी बराबरी से बिजनेस या नौकरी करने का जूनून है और वो भी चाहती हैं की वो भी अपने पैरों पर खड़ी हो पाएं। ऐसी ही महिलाओं के लिए हमने नीचे बिजनेस और कुछ घर बैठे काम की पूरी लिस्ट बनाई है, अंत तक ज़रूर पढ़ें।
टिफ़िन सर्विस
अगर आप भी कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम की तलाश कर रहे हैं तो टिफ़िन सर्विस का बिजनेस सबसे सफल है। टिफ़िन सर्विस बिजनेस के सफल होने का सबसे बड़ा कारण है स्टूडेंट्स और बाहर रहने वाले लोग क्योंकि बाहर पढ़ रहे छात्र और काम कर रहे लोग अक्सर घर जैसे खाने की तलाश में रहते हैं ऐसे में आप अच्छी लोकेशन में अपना टिफ़िन सर्विस शुरू कर सकते हैं।
अचार-पापड़ का बिजनेस
भारत में अचार-पापड़ ऐसी चीज़ है जिसके बिना किसी का भी खाना पूरा नहीं होता, ऐसे में अगर आपको पता है कि आपके हाथो में वो बात है जिससे आपके अचार-पापड़ आसपास के मार्केट में धूम मचा सकते हैं तो कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम करना और यह बिजनेस शुरू करना सबसे अच्छा आईडिया है, आप आसानी से घर बैठे यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
सिर्फ अचार-पापड़ बनाने से आपका बिजनेस सफल नहीं होगा इसके पहले आपको थोड़ी मार्केट रिसर्च, थोड़ी सी लागत, मार्केटिंग के लिए कुछ आइडियाज की ज़रूरत होगी। बिना मार्केटिंग के आप किसी भी बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकते।
यह भी पढ़ें
जीएसटी क्या है?
जीएसटी बिल कैसे बनाएं
जीएसटी लेट फीस की गणना करने का आसान तरीका
कपड़ों का बिजनेस
भारत में टेक्सटाइल उद्योग काफी बड़ा है और दुनिया भर में भारत से कपड़े निर्यात भी किये जाते हैं, अगर आप कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम ढूंढ रहे हैं तो कपड़े का बिजनेस एक सर्वश्रेष्ठ और लाभदायक बिज़नेस आईडिया है।
आप अपने आसपास किसी होलसेलर से संपर्क कर सकते हैं या सीधे किसी फैक्ट्री से कपड़े लेकर उन्हें उचित दामों में घर बैठे बेच सकते हैं। अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं पर आपको कपड़े का थोड़ा सा भी ज्ञान है तो आप कपड़े के बिजनेस में अपनी अच्छी-खासी पहचान बना सकते हैं।
इस बिजनेस में लगभग 30 प्रतिशत लाभ मार्जिन है।
किराना स्टोर
जब-जब भारत के इतिहास में अच्छे बिजनेस आईडिया की बात आएगी उसमें किराना स्टोर की बात ज़रूर होगी। साथ ही यह कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम का एक बेहतर जरिया है, और कोई भी बिजनेस आईडिया की लिस्ट बिना किराना स्टोर के अधूरी है। किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जिसे बड़े से बड़ा आदमी और छोटे से छोटा व्यापारी आसानी से शुरू कर सकता है।
अगर आप भी किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ पर बहुत सारी कॉलोनी है और बहुत से लोग रहते हैं तो आपको किराना स्टोर शुरू करने के बारे में सोचना ही चाहिए।
मसाले का बिजनेस
जैसा की आप जानते ही होंगे कि हम सभी भारतीय लोग मसालों के कितने बड़े शौक़ीन हैं। हमें लगभग खाने के हर आइटम में मसाले चाहिए ही होते हैं, इसलिए मसालों का बिजनेस कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम का सर्वश्रेष्ठ आईडिया है।
आप आसानी से मार्केट से खड़े मसाले ले सकते हैं और घर में या किसी छोटी सी जगह में भी थोड़ी लागत लगा कर एक-दो मशीन की मदद से खड़े मसालों को पीसकर उनके पैकेट बनाकर आसानी से पिसे मसाले बेच सकते हैं। अगर हम मसालों के बिजनेस के प्रॉफिट की बात करें तो मसाले के बिजनेस में 50 से 70 प्रतिशत तक का लाभ मार्जिन होता है।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
अगरबत्ती बनाना खासतौर पर कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। ऐसी महिलाएं जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हैं या गांव जैसे इलाके में रहती हैं वे आसानी से अगरबत्ती बनाने के बिजनेस में आ सकती हैं और अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकती हैं।
अगरबत्ती की मांग पूरे बाज़ार ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश में काफी है और आप इसी मांग का फायदा उठाकर आसानी से एक छोटा सा अगरबत्ती उद्योग शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने के इस बिजनेस में आप आसानी से 50 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
सिलाई का बिजनेस
कुछ महिलाएं कपड़ों को स्टाइल करने और काटने में निपुण होती हैं। यदि आप भी कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम ढूंढ रहे हैं तो सिलाई-कढ़ाई-बुनाई का काम बेस्ट है। हालाँकि, इस बिजनेस में आपको कुछ निवेश की आवश्यकता हो सकती है जैसे सिलाई मशीन इत्यादि।
सिलाई करना केवल कपड़े बनाने के बारे में नहीं है बल्कि इसमें कपड़ों की मरम्मत, कपड़ों को बदलना और भी बहुत कुछ शामिल है।
वैसे तो एक दर्जी होने के लिए आमतौर पर एक डिप्लोमा की आवश्यकता होती है, लेकिन अगर आपके हाथ और आंखों के बीच अच्छा तालमेल है, आपको कपड़े का सही ज्ञान है और आपको सिलाई करना आता है तो आप इस बिजनेस में आसानी से आ सकते हैं।
साबुन बनाने का बिजनेस
साबुन बनाना कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम के सर्वश्रेष्ठ आइडियाज में से एक है। कोई भी महिला आसानी से साबुन बनाने का कारोबार शुरू कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि नहाने के साबुन की वैरायटी मार्केट में बहुत साड़ी है तो आप बर्तन धोने के साबुन से शुरुआत कर सकते हैं या कपड़े धोने के साबुन से।
आज का दौर आर्गेनिक और हर्बल सामानों का दौर है ऐसे में अगर आप हाथ से बने हर्बल या आर्गेनिक साबुन को मार्केट में बेचेंगे तो आपको बहुत फायदा होगा।
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
हम यह कह सकते हैं, ब्यूटी पार्लर का बिजनेस आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं और यह कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम का एक शानदार आईडिया है। मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, त्वचा की देखभाल, नाखूनों की देखभाल आदि के लिए महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर जाती ही हैं और आज के दौर में तो महिलाएं इन सब पर बहुत सारा पैसा भी खर्च करती हैं।
अगर आपकी ब्यूटीशियन के रोल में रुचि है तो आप इस बिजनेस को घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हैं बस आपको कुछ शुरुआती लागत लगेगी और प्रॉफिट की बात करें तो इस बिजनेस में आप आसानी से घर बैठे ही महीने का 15 से 20 हज़ार तक भी कमा सकती हैं।
बेकरी बिजनेस
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम की बात करें तो बेकरी बिजनेस भी एक बहुत अच्छा आईडिया है। आजकल हर इंसान को हर मौके पर केक, पेस्ट्री, कूकीज की जरूरत होती है, चाहे वह जन्मदिन हो, सालगिरह हो, प्रमोशन पार्टी हो, बच्चे की पार्टी हो, या कोई और उत्सव।
आप आसानी से एक ऑनलाइन बेकरी शुरू कर सकते हैं और उसका प्रमोशन आप अपने सोशल मीडिया पर कर सकते हैं और फिर ऑर्डर लेकर उसी हिसाब से केक बना सकते हैं, साथ ही आप पेस्ट्री, कूकीज, बिस्किट्स आदि भी अपनी बेकरी में रख सकते हैं।
जितना अच्छा यह कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम है उतना ही अच्छा इसका लाभ मार्जिन भी है और लागत इसकी बहुत काम है।
बेबीसिटर/नैनी का काम
अगर आप एक स्लम इलाके से आते हैं और रिहाइशी इलाके के आसपास रहते हैं तो किसी भी बड़े शहर में आप एक बेबीसिटर यानी की बच्चों को सँभालने का काम आप आसानी से कर सकते हैं।
आज के दौर में शहर के आधे से ज्यादा शादी शुदा लोग यानी पुरुष और महिला दोनों हो अपने काम पर जाते हैं तो बच्चों का ध्यान रखने के लिए उन्हें किसी भरोसेमंद महिला की आवश्यकता होती ही है। ऐसे में अगर आप कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम कर रही हैं और बच्चों को संभालना जानती हैं तो आप इस काम में आगे बढ़ सकती हैं।
अगर आप इस काम को घर बैठे करना चाहें तो आप एक डे-केयर शुरू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
साड़ी का बिजनेस
भारत में महिलाओं के बिजनेस की बात हो और साड़ियों की बात ना हो ऐसा मुमकिन नहीं है। साड़ियों का बिजनेस भारत में सदियों से चला आ रहा है, भारत की अधिकाँश महिलाएं आज भी साड़ियां पहनती है ऐसे में अगर आप घर बैठे साड़ियों का बिजनेस शुरू करना चाहे तो यह एक बहुत अच्छा बिजनेस आईडिया है।
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम में साड़ियों का बिजनेस भी एक सर्वश्रेष्ठ आईडिया है, आपको बस थोड़ी मार्केट रिसर्च करनी होगी जैसे साड़ियों के नए डिज़ाइन, ट्रेंड्स आदि ताकि आप वो सारी वैरायटी अपने बिजनेस में रख पाएं।
Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio App आपकी कैसे मदद कर सकता है?
Lio App एक डाटा मैनेजमेंट ऐप है जहाँ आप अपने बिजनेस या जीवन से जुड़े कोई भी डाटा आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। Lio App में आपको 20 से ज्यादा केटेगरी की 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट मिलती है जैसे कैश रजिस्टर, खर्च रजिस्टर, इनकम रजिस्टर, उधार रजिस्टर इत्यादि।
अगर आपको भी इस ब्लॉग कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम को पढ़ने के बाद लगे की आप कोई बिजनेस हैं तो आप Lio App डाउनलोड कर सकते हैं। Lio App में आपको 10 भारतीय भाषाएं भी मिलती हैं जैसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती इत्यादि।
Lio App में आप अपना बिजनेस तो मैनेज कर ही सकते हैं साथ ही अपने जीवन के अन्य डाटा जैसे खर्च का हिसाब रखना, राशन लिस्ट बनाना, आदि जैसे सभी डाटा आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हो और आगे बढ़ सकते हो।
अगर आपने अब तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो हमने नीचे बताया है कि कैसे आप डाउनलोड करके इस ऐप से शुरुआत कर सकते हैं।
Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio
Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।
जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।
Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौनसा है?
अगर आप एक महिला हो और घर बैठे काम की तलाश में हो तो आप :
1. अचार-पापड़ का बिजनेस
2. टिफ़िन सर्विस
3. नमकीन का बिजनेस
4. कपड़ा सिलाई
5. किराना स्टोर
ऐसे सभी बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।
कम पढ़ी लिखी महिलाएं खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें?
बिजनेस शुरू करने का सबसे पहला कदम होता है चुनाव, अगर आप एक सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आईडिया ढूंढ लेते हैं तो कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम करना बहुत आसान है।
पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज?
अगर आप एक पढ़ी लिखी महिला हैं तो आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में आप :
1. कंटेंट राइटिंग
2. ब्लॉग्गिंग
3. एफिलिएट मार्केटिंग
4. ऑनलाइन बेकरी बिजनेस
5. सोशल मीडिया मार्केटिंग
6. ग्राफ़िक डिजाइनिंग
ऐसे पार्ट टाइम बिजनेस में काफी तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं। इन सभी पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज की सबसे बड़ी खासियत यही है कि आपको कोई ज्यादा लागत की ज़रूरत नहीं है और आप घर बैठे इनमें से कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
और अंत में
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए बेहतरीन घर बैठे काम की पूरी लिस्ट हमने इस ब्लॉग, हालाँकि ऐसा नहीं है की इन बिजनेस या काम के अलावा कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए कोई और दूसरे काम नहीं है लेकिन हमारी रिसर्च के अनुसार यही सारे काम सर्वश्रेष्ठ हैं।
अगर आप इस ब्लॉग पर कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो हमें नीचे में लिखिए।
4 Comments
Ye article mujhe isliye accha laga kyuki isme sab business ideas ekdum naye hai aur har category ki ladies ke liye best hai. Is article ke liye thanks.
Thankyou Surabhi Ji
Apne is blog ko poora aur dhyan se padha. Dhanywaad, aap aise hi Lio blogs ke saath connected rahiye hum aage bhi aap sabhi ke liye informative blogs banate rahenge.
ઘર બેઠા ટિફિન સર્વિસ કઈ રીતે થશે?
Kapdo ka business mujhe lagta hai mai shuru kar sakti hu kyuki hamare aaspaas bahut si ladies hai, kya aap mujhe kapdo ke business ki thodi aur details de skate hai?