कृषि सेवा केन्द्र कैसे खोलें? यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी

कृषि सेवा केन्द्र कैसे खोलें? यहाँ जानें सम्पूर्ण जानकारी

अगर आप कृषि सेवा केंद्र शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़ें, यहाँ हम आपको लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और लागत से जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

भारत को हमेशा से ही कृषि प्रधान देश कहा जाता है, भारत की लगभग 60% आबादी गाँव में रहती है और उसकी 90% से ज्यादा आब्दी कृषि पर निर्भर है।

अगर आप अपना कृषि का बिजनेस अपने मोबाइल पर मैनेज करना चाहते हैं तो नीचे दी हुयी नीली बटन दबाकर Lio App डाउनलोड करें।

Lio App क्या है और यह कैसे आपकी मदद कर सकता है इसके बारे में विस्तार से नीचे पढ़िए।

अब आपका बिज़नेस 100% सही चलेगा

Lio App में है दुकान, छोटे बिजनेस और अन्य सभी बिजनेस के लिए 100 से ज्यादा रेडीमेड रजिस्टर जहाँ आप अपने बिजनेस का सारा डाटा आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

कृषि सेवा केंद्र क्या होता है?

कृषी सेवा केंद्र (KSK) एक हिंदी शब्द है जो अंग्रेजी में “कृषि सेवा केंद्र” में अनुवाद करता है। ये केंद्र कृषि-संबंधी सेवाएं प्रदान करते हैं जैसे कि फसल की खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन, फसल संरक्षण, और बाद में फसल के बाद की हैंडलिंग के बारे में जानकारी। ये केंद्र आमतौर पर सरकार या निजी संगठनों द्वारा चलाए जाते हैं और किसानों को अपनी कृषि प्रथाओं में सुधार करने और उनकी उपज में वृद्धि करने में किसानों का समर्थन करते हैं।

कृषि सेवा केंद्र कौन शुरू कर सकता है?

कृषि सेवा केंद्र को भारत में किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन को शुरू करने की अनुमति है। इसे किसानों को कृषि सम्बंधित सेवाओं के लिए एक सामान्य नगरीय केंद्र के रूप में समझा जा सकता है।

इसके अलावा आपके पास Bsc chemistry में पढ़ाई की है तभी आप कृषि सेवा केंद्र को शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको रोज़ाना तरह-तरह के रसायनों के बारे में अन्य किसानों को जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही आपके पास एक अच्छी जगह होनी चाहिए जहाँ आप अपना कृषि सेवा केंद्र शुरू कर सकें और कृषि सम्बंधित सभी प्रकार के उपकरण एवं सामान आसानी से रख सकें। 

कृषि सेवा केंद्र को आवश्यक अनुमतियों, पंजीकरण और लाइसेंस की जरूरत होती है जो स्थानीय सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। इसलिए, इसे शुरू करने से पहले स्थानीय नियमों और विनियमों का ध्यान देना आवश्यक होता है।

कृषि सेवा केंद्र शुरू करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

कृषि सेवा केंद्र शुरू करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन: कृषि सेवा केंद्र शुरू करने से पहले, आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर करना होगा। आपको अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के उद्योग निदेशालय से अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • आवासीय प्रमाणपत्र: आपको एक आवासीय प्रमाणपत्र भी प्रदान करना होगा जो आपके बिजनेस के रजिस्ट्रेशन के समय अपने आधार पर जारी किया गया होता है।
  • अंडर्टेकिंग: आपको अपने बिजनेस के लिए अंडरटेकिंग भी प्रदान करना होगा जो आपको आपके बिजनेस के लिए निर्माण करने वाले निर्माताओं या डीलरों से उत्पादों की आपूर्ति की गारंटी देता है।
  • पंजीकृत वाणिज्यिक पता: आपको एक पंजीकृत वाणिज्यिक पता भी प्रदान करना होगा जो आपके बिजनेस के रजिस्ट्रेशन के समय जारी किया गया होता है।
  • पहचान पत्र: पहचान के तौर पर आपको आधार कार्ड की भी ज़रूरत होगी क्योंकि आजकल हर छोटे-बड़े काम में आधार कार्ड की ज़रूरत होती ही है।
  • पासपोर्ट फोटो: कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए एक कार्ड बनता है तो उस कार्ड को बनाने के लिए आपकी पासपोर्ट साइज फोटो की ज़रूरत होती है।

आपके बिज़नेस का डाटा रिकॉर्ड कीजिये अपनी भाषा में

Lio App में 10 भारतीय भाषाएं जैसे हिंदी, मराठी, गुजराती आदि, तो आप आप अपनी भाषा में अपने बिज़नेस के रिकार्ड्स बना सकते हैं।

कृषि सेवा केंद्र कैसे खोलें?

कृषि सेवा केंद्र (KSK) खोलने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

लोकेशन

सबसे पहले तो आपको अपने कृषि सेवा केंद्र के लिए एक सही लोकेशन चुनना होगा। लोकेशन चुनते करते समय ध्यान रखें कि आपके आस-पास किस तरह की फसलें उगाएं जाती हैं और किस तरह के किसान रहते हैं, इससे होगा ये कि आप उन किसानों की ज़रूरत के बीज, कीटनाशक और उपकरण अपने सेवा केंद्र में रख सकते हैं।

बिजनेस प्लान

अपने कृषि सेवा केंद्र के लिए एक डिटेल्ड बिजनेस प्लान तैयार करें। इसमें आपको ये तय करना होगा कि आप किस तरह से किसानों को अपनी सेवा देंगे, आपको कौनसे उपकरण और मशीनरी की जरूरत होगी, और किस तरह से आप लाभ कमाएंगे इसका पूरा प्लान आपको पहले तैयार करना होगा।

फंडिंग

कृषि सेवा केंद्र की शुरुआत के लिए आपको फंडिंग (पैसों) की जरूरत पड़ेगी ही। आपको इसके लिए किसी बैंक से कर्ज लेना पड़ सकता है या आप किसी अन्य जगह से भी फंडिंग मांग सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन

कृषि सेवा केंद्र को शुरू करने से पहले, आपको अपने बिजनेस को रजिस्टर करना होगा। आपको एक प्रोपराइटरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह अपना बिजनेस रजिस्टर कर सकते हैं।

स्टाफ

आपको अपने सेवा केंद्र के लिए अनुभवी स्टाफ की जरूरत होगी, जिसमें आपको एक एग्रोनोमिस्ट, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और मार्केटिंग एक्सपर्ट भी शामिल करना चाहिए।

स्टॉक

आपको अपनी दुकान में किसानों की मांग से जुड़े सभी सामान जैसे कीटनाशक, बीज, खाद, उपकरण आदि रखना होगा ताकि आपके आसपास के किसान भाई-बहन आपकी दुकान से ही सारा सामान एक बार में खरीद सकें।

प्रमोशन

अपने बिजनेस की प्रमोशन के लिए आपको मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग की जरूरत होगी। आप अपनी सेवाओं को किसान तक पहुंचाने के लिए स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो स्टेशन और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।

इन सभी चरणों में पालन करने के बाद आप एक सफल कृषि सेवा केंद्र शुरू कर सकते हैं।

कृषि सेवा केंद्र को खोलने के लागत

कृषि सेवा केंद्र खोलने के लिए लागत अलग-अलग इंसान की क्षमता, स्थानीय कानून, आवश्यक उपकरण और जगह आदि पर निर्भर करती है इसलिये एकदम सही-सही लागत के बारे में बात करना थोड़ा मुश्किल है। लगभग की बात करें तो आप अगर छोटे से मध्यम स्तर का कृषि सेवा केंद्र शुरू करेंगे तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रूपए लग सकते हैं।

ध्यान रखें कि यह लागत की अनुमानित राशि विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग हो सकती है। इसलिए, आपको अपने स्थान के अनुसर सेवा प्रदान करने और आसपास की मांग और जरूरतों को पूरा करने के लिए कृषि सेवा केंद्रों में लागत का शोध स्वयं करना चाहिए।

और अगर आप इस चीज़ में थोड़े नए हैं तो आप अपने नज़दीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं और सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

डाटा बनाएं, शेयर करें या अपनों को शीट में जोड़ें आसानी से

अपनी टीम/स्टाफ के साथ डाटा शीट को आसानी से शेयर करो WhatsApp, SMS या Email के ज़रिए।डाउनलोड करें Lio App, वो भी फ्री में

कृषि सेवा केंद्र लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस लेना ज्यादा कठिन काम नहीं है, कोई भी इसे आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकता है।

ऑनलाइन लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको अपने राज्य की Agri Licensing वेबसाइट पर जाना होगा और वहां अप्लाई करना होगा। नीचे हमने लाइसेंस से पहले कुछ अन्य बातें भी बताई है जो आपको जानना आवश्यक है: 

लाइसेंस कौन ले सकता है?

अगर हम कृषि सेवा केंद्र की बात करें तो इसका लाइसेंस हर वो व्यक्ति ले सकता है जिसने: 

  • Bsc Agri, Bsc horticulture, Bsc chemistry या कोई इंजीनियरिंग डिग्री ली है जैसे Btech Agri, BTech Agri Biotechnology किया है। 
  • अगर आपके पास इनमें से कोई डिग्री या डिप्लोमा है तो आप आसानी से केमिकल, बीज और खाद तीनों का लाईसेंस लेकर कृषि सेवा केंद्र शुरू कर सकते हैं। 
  • अगर आपके पास ऊपर लिखी हुई कोई डिग्री या डिप्लोमा नहीं है तो आप केवल बीज और खाद का लाइसेंस ले सकते हैं, केमिकल का नहीं।

कृषि सेवा केंद्र लाईसेंस की फीस

ये बात तो जाहिर सी है कि अगर आप कोई लाइसेंस लेना चाहते हैं तो आपको फीस तो लगेगी ही। अब आप बैंक के चालान के माध्यम से अपना लाइसेंस का फॉर्म जमा कर सकते हैं।

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आपको तीन चीजों का लाइसेंस मिल सकता है, इन तीनों की फीस नीचे लिखी है।

बीज लाइसेंस फीस – 1000 रुपए

खाद लाइसेंस फीस – 1250 रुपए

कीटनाशक लाइसेंस फीस – 1500 रुपए

नोट – ऊपर लिखी हुई फीस राशि अलग-अलग राज्यों के अनुसार बदल भी सकती है।

कृषि सेवा केंद्र ऑनलाइन लाईसेंस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नीचे हमने चरण दर चरण लाइसेंस के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बताई है। 

  • सबसे पहले आपको कृषि विभाग को अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा या तो आप चाहे तो आप कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 
  • अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना चाहते और ऑफलाइन खुद जाकर  करवाना चाहते हैं तो आप अपने शहर, जिले के कृषि विभाग जाकर अपने सब दस्तावेज जमा करवा सकते हैं।
  • ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको अपने सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगाकर जमा करना होगा। साथ ही आपको अपने सरपंच, नगर पालिका इत्यादि जो भी हैं उनका NOC सर्टिफिकेट भी लगाना होता है। 
  • इसके बाद आपके पास अपने कृषि सेवा केंद्र की जगह यानी दुकान या जो भी जगह है उसका नक्शा आदि होना चाहिए। अगर आपने यह जगह किराए से ली है तो आपके पास उस जगह के मालिक के साथ हुए समझौते को भी अपने फॉर्म में लगाना होता है। 
  • इसके आगे के कदम में आपको कुछ दवाई कंपनियों से principal certificate लेना होगा जिस कंपनी की दवाइयां आप अपने कृषि सेवा केंद्र में बेचने वाले हैं।
  • आखिर में आप अपने लाइसेंस के फॉर्म में O फॉर्म भी लगा लें।

बस इतनी सी प्रक्रिया के बाद कुछ 30 दिनों के अंदर ही आपको आपके कृषि सेवा केंद्र का लाइसेंस मिल जाएगा।

Lio App आपकी मदद कैसे कर सकता है?

अपना बिजनेस शुरू करने में और खड़े करने के बाद चलाने में ऐसे बहुत से डाटा होते हैं जिन्हें रिकॉर्ड करना और मैनेज करना काफी ज़रूरी होता है। आप अपना सेवा केंद्र शुरू करेंगे तब भी आपको ऐसे बहुत से डाटा मिलेंगे जैसे रोज़ के खर्च, स्टॉक का डाटा, स्टाफ सम्बंधित डाटा, उधार का डाटा, नकद लेन-देन का डाटा आदि। 

ऐसे में आपको आज के दौर के अनुसार चलना चाहिए और डिजिटल रजिस्टर का उपयोग करना चाहिए क्योंकि हर थोड़े दिन में कागज़ के रजिस्टर खरीदना और उसमें सारे हिसाब रखना थोड़ा रिस्की भी है क्योंकि पेपर के रजिस्टर तो चूहे खा लेते हैं, ख़राब हो जाते हैं इसलिए आपको Lio App की ज़रूरत पड़ेगी ही।

Lio App एक ऐसा ऐप है जिसमें 20 से ज्यादा केटेगरी के अंदर 100 से रेडीमेड रजिस्टर हैं जिसमें आप आसानी से अपने सभी डाटा रिकॉर्ड कर सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं। रेडीमेड रजिस्टर जैसे आय रजिस्टर, खर्च रजिस्टर, उधार रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि।

अगर आपको लगता है कि आप Lio App के साथ अपने बिजनेस को आसानी से मैनेज करना चाहते हैं तो हमने नीचे वो स्टेप्स बताएं हैं जिनसे आप Lio App डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye

Choose from 10 Different Language offered by Lio in hindi

Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं। 

Create Account using your Phone Number or Email Id in Lio in hindi

जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।

Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें। 

Choose from 60+ Templates offered by Lio And Start Adding Your Data in hindi

Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें। 

Share you files with friends and colleagues in hindi

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

कृषि सेवा केंद्र बिजनेस में कितना मुनाफा है?

वैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के तुरंत बाद से ही आपको लगभग 20-40% तक का मुनाफा हो सकता है। हाँ यह मुनाफा उपकरण, कीटनाशकन बीज और खाद के ऊपर भी निर्भर करता है।

कीटनाशक लाइसेंस के लिए योग्यता क्या है?

कीटनाशक हो या बीज या खाद अगर आपको इनका लाइसेंस चाहिए तो आपके पास एक डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है नहीं तो आप यह सारी चीज़ें किसानों को नहीं बेच सकते। आपके पास Bsc chemistry, agriculture, biotechnology इत्यादि जैसी डिग्री या इनका डिप्लोमा होना चाहिए।

और अंत में

कृषि सेवा केंद्र भारत में किसानों को कृषि विस्तार सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये केंद्र किसानों के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में काम करते हैं, उन्हें कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं, जिसमें कीटनाशक, बीज, खाद, उपकरण आदि के साथ किसानों को कीट प्रबंधन और मार्केटिंग के अवसरों की जानकारी भी मिलती है।

इस ब्लॉग के माध्यम से हमारा यही उद्देश्य है कि आप या आपके आसपास कोई भी इस केंद्र को खोलना चाहता है तो उसे पूरी जानकारी मिले, अगर आपको लगता है कि आपको यहाँ सही जानकारी मिल गयी है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं। और अगर आपको कोई फीडबैक देना है तो भी आप अपना मन नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Download Lio App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *