फेरी वाला बिजनेस कैसे करें? Feri Wala Business Kaise Kare
आपने अक्सर लोगों को ठेले, रेड़ी, साइकिल लेकर हर कॉलोनी में घूमते देखा या सुना तो होगा ही, क्या यही है फेरी वाला बिजनेस और कैसे कमाते हैं ये? इस ब्लॉग में पढ़िए।
फेरी वाले अक्सर वो लोग होते हैं जो सामानों की थोड़ी-थोड़ी वैरायटी लेकर जगह-जगह घूमते हैं, फिर चाहे वो कॉलोनी हो, गाँव हो या शहर के कोने। इस ब्लॉग में हम विस्तार से फेरी वाले बिजनेस आइडियाज बताएँगे साथ ही हम आपको उनको लगने वाली लागत, होने वाला मुनाफा और जोखिम के बारे में भी सविस्तार बताएँगे।
अगर आप एक बिजनेस करते हैं तो आपको किसी किताब में खर्च, आय, सप्लायर, स्टॉक आदि व्यवस्थित करना पड़ता होगा लेकिन अब नहीं, अब आप नीचे दी हुयी नीली बटन को दबाइये और Lio App डाउनलोड कर लीजिये। आपका फेरी वाला बिजनेस मैनेजमेंट आसान हो जाएगा।
फेरी वाला बिजनेस क्या है?
आप होम डिलीवरी के बारे में तो जानते ही होंगे, फेरी वाला व्यापार होम डिलीवरी बिजनेस ही है। आज के दौर में दुनिया भर के ब्रांड्स होम डिलीवरी करते हैं वहीँ हमारे भारत में सदियों से कई व्यापारी घर-घर तक पहुंचकर अपने सामान बेचते थे और आज भी बेच रहे हैं।
फेरी वाले बिजनेस की परिभाषा की बात करें तो ऐसे बिजनेस जहाँ व्यापारी साइकिल, मोटरसाइकिल, वैन, छोटी ट्रक जैसे वाहन में शहर और गाँव के कोने-कोने में घूम-घूमकर सामान बेचते हैं। सामान कोई भी हो सकते हैं लेकिन अगर हम फेरी वाला बिजनेस के चलन की बात करें तो फेरी वाले अक्सर चूड़ी, झाड़ू, ब्रेड-बिस्किट, प्लास्टिक के सामान जैसे बाल्टी, मग, पाटा इत्यादि रखते हैं।
आज कल फेरी वाले बिजनेस का दायरा बढ़ गया है, फेरी वाले लोग आजकल ऑटो या अन्य बड़े वाहन में स्पीकर लगाकार चादर, कपड़े, जूते, मोबाइल कवर, ईयरफ़ोन, कॉपी आदि जैसी दुनिया भर की सभी चीज़ें बेचने लगे हैं। यह बहुत हद तक अच्छा भी है क्योंकि बहुत से गाँव के लोग और शहर के भी लोगों को रोजगार मिलता है।
फेरी वाले बिजनेस की डिमांड
जैसा कि हमने ऊपर बताया की फेरी वाला बिजनेस आज से नहीं बल्कि भारत की धरती पर सदियों से हैं और हर ज़माने में अलग-अलग सामानों की मांग के हिसाब से बिजनेस की मांग और प्रकार बदलता रहता है।
फेरी वाले बिजनेस की डिमांड यानी मांग की बात करें तो बहुत से लोग जो आज बेरोजगार हैं या छोटे से गाँव से हैं या शहर में उनकी एक छोटी सी दुकान है वो सभी कभी ना कभी फेरी वाले बिजनेस की और आकर्षित होते ही हैं और उनमें से कई लोग आगे बढ़ कर इस बिजनेस में हाथ आज़माते भी हैं।
तो अगर फेरी वाले बिजनेस की बात करें तो यह फेरी वाला बिजनेस हमेशा से ही मांग में रहा है और आगे भी आने वाले कई सालों तक यह बिजनेस मांग में रहेगा ही।
फेरी वाले बिजनेस की लागत
फेरी वाले बिजनेस आइडियाज जानने से पहले आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इस बिजनेस में कितना रूपए लगाना पड़ेगा। हम आपको बता दें कि अगर आप एक फेरी वाले बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं और लागत को लेकर असमंजस में है तो आप सबसे पहले एक बिजनेस प्रकार का चुनाव करिये।
जैसे ही आप यह तय कर लेंगे की आपको कौनसा फेरी वाला बिजनेस करना है और कौनसा सामान बेचना है वैसे ही आपको लागत का भी अंदाज़ा हो जाएगा। जैसे अगर आप प्लास्टिक के सामान को फेरी करके बेचने वाले हैं तो आपको लगभग 5000 का सामान शुरुआत में लेना होगा जिसे आप बेचकर दोबारा ले सकते हैं और इस तरह आप अपना बिजनेस सही ढंग से चला सकते हैं।
अगर हम साधारण लागत की बात करें तो किसी भी फेरी वाले बिजनेस में कम से कम 3 हज़ार की लागत तो लगेगी ही और उसके बाद यह आप पर निर्भर करेगा कि आप कितना ज्यादा सामान रखते हैं।
फेरी वाला बिजनेस और उसका मुनाफा
वैसे तो फेरी वाले बिजनेस में लाभ मार्जिन ज्यादा नहीं कह सकते क्योंकि इसमें मेहनत बहुत है पहले सामान खरीदो, उसे बेचने जाओ और शाम तक वापस। ऐसे में अगर फेरी वाले बिजनेस के लाभ की बात करें तो कोई भी फेरी वाले अगर दिमाग से बिजनेस करें और सही सप्लायर या होलसेलर से सामान लें तो अच्छी खासी मार्जिन कमा सकते हैं।
जैसे आप फेरी वाले बिजनेस में कम से कम रोज़ाना हर सामान पर 30 से 40% तक की कमाई कर सकते हैं। मतलब अगर आपने 5000 का सामान लिया है तो फेरी वाला बिजनेस आपको लगभग 1500-2000 रूपए की कमाई करके देगा ही और यह अनुमान हमने रोज़ाना के हिसाब से बताया है मतलब महीने का कम से कम 40 से 45 हज़ार आसानी से कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें
जीएसटी कितने प्रकार के होते हैं?
जीएसटी लेट फीस की गणना करने का आसान तरीका
फेरी वाला बिजनेस कैसे शुरू करें
आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी की कोई भी धंधा छोटा नहीं होता तो जैसा कि हमने बताया की फेरी वाले बिजनेस में कितनी अच्छी कमाई है तो ज़ाहिर सी बात है आपको यह जानने की इच्छा होगी कि फेरी वाले बिजनेस को शुरू कैसे करें।
नीचे हमने कुछ चरण बताएं हैं जिनका पालन करके आप एक सफल फेरी वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
बिजनेस चुनें
फेरी वाले बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस का चुनाव करना होगा। मतलब आपको सबसे पहले यह चुनना होगा कि आप क्या बेचने वाले हैं, नीचे हमने सर्वश्रेष्ठ फेरी वाले बिजनेस आइडियाज की पूरी लिस्ट दी है तो आप उस लिस्ट में से भी पढ़ कर बिजनेस का चुनाव कर सकते हैं।
सप्लायर चुनें
एक बार जैसे ही आप अपना फेरी वाला बिजनेस चुन लेते हैं वैसे ही आपके सामने दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चुनौती यह रहती है कि उस सामान को आप कहाँ से और किससे लेंगे। अगर आप एक अच्छे होलसेलर का चुनाव कर लेते हैं जो आपको बेहतर से बेहतर दाम में सामान दे सके ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकें।
जगह चुनें
एक बार कब आप सामान और सप्लायर तय कर लेते हैं फिर आपको अपने बिजनेस की लोकेशन तय करनी होती है जैसे फेरी वाले हमेशा जगह-जगह घूम कर सामान बेचते हैं तो आप कौनसी जगह में अपने सामान को बेचेंगे और अपना फेरी वाला बिजनेस किस जगह चलाएंगे आपको यह तय करना बहुत ज्यादा ज़रूरी है।
वाहन चुनें
सब कुछ जब तय हो जाएगा तब उसके बाद आखिर में आपके सामने यह चुनौती होगी कि आप अपने सामान को अलग-अलग जगह पर जाकर कैसे बेचेंगे मतलब किस चीज़ पर आप अपने सामान को लेकर जाएंगे और बेचेंगे।
कई फेरी वाले साइकिल में सामान बेचते हैं, कई गाड़ी पर और कई ऑटो या छोटा हाथी पर तो आप भी अगर अपना वाहन तय करे लें तो यह सबसे अच्छा रहेगा।
9 सर्वश्रेष्ठ फेरी वाले बिजनेस आइडियाज
अगर आप कोई फेरी वाला बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो हम इस ब्लॉग में आगे आपको कुछ शानदार आइडियाज बताने वाले हैं, अंत तक ज़रूर पढ़ें।
कपड़ों का बिजनेस
अगर आप एक फेरी वाला बिजनेस शुरू करना ही चाहते हैं तो आप आसानी से कपड़ों का बिजनेस कर सकते हैं। कपड़े ऐसी चीज़ है की लोगों को जितनी ज्यादा वैरायटी मिले और अच्छे दामों में मिले, वो खरीद लेते हैं।
आप चाहें तो बच्चों के कपड़े, महिलाओं के कपड़े, लड़कों के कपड़े जैसे जीन्स, टीशर्ट इत्यादि बेच सकते हैं। कपड़ों के बिजनेस में मार्जिन भी ज्यादा रहता है और टेंशन भी कम।
लेडीज कॉस्मेटिक सामान का बिजनेस
महिलाओं के कॉस्मेटिक के सामान जैसे लिपस्टिक, कंघी, आइना, क्रीम, पाउडर, बक्कल, हेयर पिन, ऐसे सभी सामानों को आप आसानी से किसी भी लोकेशन में जा कर बेच सकते हैं।
यह फेरी वाला बिजनेस बहुत फायदेमंद है और इसका सबसे बड़ा फायदा ही यही है कि इसमें बहुत सारे ब्रांड हैं और आप किसी भी ब्रांड के सामान को अच्छे से अच्छे दामों में बेच सकते हैं। हालाँकि, इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ा बहुत कॉस्मेटिक के आइटम का बहुत ज़रूरी है।
प्लास्टिक सामानों का बिजनेस
जब भी फेरी वाले बिजनेस की बात होती है तो प्लास्टिक के सामानों से भरा ठेला अपने आप हमारे दिमाग में आ जाता है, हैं ना? प्लास्टिक के सामान जैसे बाल्टी, मग्गा, झाड़ू, बैठने का पाटा, कंघी, बोतल, साबुन रखने का स्टैंड, हैंडवाश की बोतल इत्यादि जैसे सभी सामानों से भरा यह फेरी वाला बिजनेस काफी चलता है।
आप भी यह प्लास्टिक सामानों का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।
खाने का बिजनेस
फेरी वाले बिजनेस में एक बिजनेस आईडिया खाने के बिजनेस का भी हो सकता है। फ़ूड का बिजनेस ऐसा है कि किसी भी रूप में किया जाए वो चलता ही है तो अगर आप एक फेरी वाले बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं तो खाने का बिजनेस बेस्ट है।
आप अगर थोड़ा खर्च कर सकते हैं और अपने खाने का फेरी वाला बिजनेस शुरू करने ले लिए पैसे लगा सकते हैं तो आप एक फ़ूड ट्रक बना सकते हैं और घूम-घूम कर खाने को बेच सकते हैं।
मोबाइल के सामानों का बिजनेस
आज कल दौर जितना तेज़ी से बदल रहा है उतने ही अवसर लेकर आ रहा है। अगर हम मोबाइल की बात करें तो आज कल हर घर में आपको स्मार्टफोन मिलेगा ही तो ऐसे में अगर आप एक ऐसा बिजनेस कर सकते हैं जहाँ आप घूम-घूम कर मोबाइल के सामन बेचें।
मोबाइल के सामान जैसे चार्जर, कवर, इयरफोन, ब्लूटूथ इयरफ़ोन, लाइट्स इत्यादि जैसे सामानों की वैरायटी आप आसानी से बेच सकते हैं और अपना फेरी वाला बिजनेस सफल बना सकते हैं।
जनरल सामानों का बिजनेस
जनरल सामान जैसे कोई भी छोटे-बड़े सामान जैसे बच्चों की नोटबुक, पेन, पेंसिल, ड्राइंग के सामान, दोहर, रजाई, प्लास्टिक कुर्सियां, गलीचा, बिछौना इत्यादि कुछ भी।
जनरल सामानों का बिजनेस इसलिए भी अच्छा है क्योंकि आपके पास इसमें कोई दायरा नहीं रहता, आप कोई भी सामान ले कर आसानी से हर जगह बेच सकते हैं, ना जगह की पाबंदी ना सामानों की।
बर्तनों का बिजनेस
फेरी वाले बिजनेस की लिस्ट में बर्तन के बिजनेस की भी अच्छी खासी जगह है, कोई भी बिजनेस खासतौर पर फेरी वाला बिजनेस अक्सर छोटा देखा जाता है लेकिन अगर आप ऐसे सामान रखते हैं जो आपके बिजनेस की वैल्यू बढ़ाये तो वो सर्वश्रेष्ठ होता हो।
इस जगह पर वो बिजनेस है बर्तनों का, आप बड़ी-बड़ी कॉलोनी में भी बर्तन बेचने जा सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
फुटवियर का बिजनेस
फेरी वाले बिजनेस में अगला शानदार फुटवियर का, यानी जूते, चप्पल, बूट, सैंडल, हील इत्यादि सभी प्रकार की वैरायटी।
अब जब आप इस फेरी वाले बिजनेस की शुरुआत करेंगे तब आपको पता चलेगा कि इस बिजनेस में कितनी ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन है।
मौसमी सामानों का बिजनेस
कोई भी फेरी वाला बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मौसम के अनुसार प्लान करना बेहद आवश्यक होता है इसलिए फेरी वाले बिजनेस के लिए सबसे अच्छा आईडिया यही होगा कि आप मौसमी बिजनेस करें जैसे ठण्ड के समय कनटोप, स्वेटर, दस्ताने, मोज़े, शॉल जैसी चीज़ों का बिजनेस वहीँ गर्मियों में चश्मे, गमछे, जूस, गन्ने का रस आदि का बिजनेस।
बरसात के मौसम में आप छाते, तालपत्री जैसे सामाओं का बिजनेस कर सकते हैं।
अन्य लेख पढ़ें:
बिज़नेस जो असम में आप तुरंत शुरू कर सकते हैं
तमिलनाडु में सर्वश्रेष्ठ बिज़नेस
कोलकाता में टॉप बिज़नेस जो देंगे बेस्ट रिटर्न्स
चेन्नई में बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
बिहार में सबसे बेस्ट बिज़नेस
केरल में फलते-फूलते बिजनेस आइडियाज जो आपको जरूर जानना चाहिए
मुंबई में टॉप बेस्ट बिज़नेस आइडियाज़
Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio App आपकी कैसे मदद कर सकता है?
अगर आप एक फेरी वाले बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें की किसी भी बिजनेस में खासकर यह फेरी वाला बिजनेस अपने साथ सैकड़ों डाटा लेकर आता है जैसे खर्च, आय, स्टॉक, सप्लायर, ग्राहक की डिटेल्स इत्यादि।
Lio App एक डाटा मैनेजमेंट ऐप है जिसमें आप अपनी ज़िन्दगी का कोई भी डाटा आसानी से रिकॉर्ड और मैनेज कर सकते हैं। Lio App में आपको 20 से ज्यादा केटेगरी की 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स मिलती हैं, टेम्पलेट्स जैसे खर्च रजिस्टर, आय रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, उधार रजिस्टर इत्यादि इत्यादि।
आप अपने मोबाइल पर ही अपने बिजनेस व् ज़िन्दगी को आसानी से मैनेज कर सकते हो वो भी अपनी भाषा में क्योंकि Lio App हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी जैसी कुल 10 भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध है।
आप अपना फेरी वाला बिजनेस इस Lio App की मदद से काफी बेहतर रूप से मैनेज कर लेंगे, अगर आपने Lio App अब तक डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए हुए चरणों का पालन करके अभी डाउनलोड करें।
Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio
Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।
जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।
Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
क्या फेरी वाले बिजनेस में रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत है?
नहीं, फेरी वाला बिजनेस एक छोटा सा बिजनेस है इसमें किसी भी प्रकार के लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं होती है।
फेरी वाले बिजनेस में कितनी लागत लगती है?
आमतौर पर अगर आप एक फेरी वाले बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको कम से कम 5 हज़ार की ज़रूरत होगी, और आप आसानी से 30 से 40% कमा सकते हैं।
1000 में कौनसा बिजनेस शुरू करें?
अगर आप कोई भी फेरी वाले बिजनेस से अपनी शुरुआत करते हैं तो आप आसानी से 1000 रूपए से शुरुआत कर सकते हैं। जैसे प्लास्टिक सामान का बिजनेस, खाने का बिजनेस, आदि।
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौनसा है?
आज के दौर में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस हैं:
1. कपड़े का बिजनेस
2. मोबाइल का बिजनेस
3. सोशल मीडिया मार्केटिंग
4. कंटेंट राइटिंग/ब्लॉग्गिंग
5. फुटवियर का बिजनेस
ये सारे बिजनेस आज के दौर के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस हैं जो आने वाले समय में भी काफी सफल रहेंगे।
और अंत में
हमने इस ब्लॉग में अपनी पूरी रिसर्च करके आपको एकदम शानदार फेरी वाले बिजनेस के आइडियाज दिए हैं, अब अगर आप ऐसा कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से किसी भी आईडिया के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आपको इस फेरी वाला बिजनेस ब्लॉग के बारे में कुछ शिकायत है या कोई फीडबैक है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें लिख सकते हैं।