प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2024 | PM Kisan Mandhan Yojana
किसी भी इंसान का बुढ़ापा आसान नहीं होता और जब बात हो किसानों की और उनके बुढ़ापे की तो एक उम्र के बाद किसान भाई-बहन के हाथ पैर नहीं चलते जिससे वो अपनी रोज़ी-रोटी चला पाएं।
ऐसे में यदि हम किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे में बताएं जिससे हर किसान भाई-बहनों को साल का 36000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलेगा तो स्वाभाविक रूप से किसी भी किसान के चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी।
जीवन में हर एक चीज़ का रिकॉर्ड होना ही चाहिए, जैसे आपके खर्चे, आपकी आय, रोज़मर्रा के डाटा, नकद का रिकॉर्ड इत्यादि। ऐसे सभी डाटा को आप आसानी से अपने मोबाइल पर मैनेज कर पाएंगे, इसलिए नीचे दी हुयी नीली बटन दबाएं और Lio App डाउनलोड करें।
आप सभी लोग पेंशन तो जानते ही होंगे, जितने नौकरी पेशा लोग हैं उन्हें अक्सर नौकरी से रिटायरमेंट होने के बाद हर महीने कुछ राशि मिलती है वो पेंशन होती है। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आप किसान हैं तो आपको कैसे महीने का 3000 और साल का 36000 रुपये पेंशन के तौर पर मिल सकता है।
इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़ें, इसमें हमने आपके किसान मानधन योजना से जुड़े सवालों का जवाब एकदम सरल भाषा में दिया है।
क्या है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के इतिहास की बात करें तो इस योजना को 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के हित में शुरू किया गया था।
अब अगर हम इस योजना के बारे में बताएं तो इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में खुद का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवाया है, इसका कारण यह है कि उस सम्मान निधि योजना के सालाना 6000 रुपये के लाभ में से थोड़े से पैसे किसान इस किसान मानधन योजना में जमा कर सकते हैं।
PM किसान मानधन योजना मुख्य तौर पर किसानों की पेंशन योजना है, अगर आप एक किसान हैं और आपके पास 2 हेक्टर से कम भूमि है तो आप प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में हर माह थोड़ा-थोड़ा प्रीमियम दे सकते हैं।
इस किसान मानधन योजना में प्रीमियम 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच रहता है जो किसानों की आयु पर निर्भर करता है।
नोट – 18 से 40 साल की आयु वाले किसान ही इस मानधन योजना में पंजीकरण कर सकते हैं, जिसमें अगर आप 18 साल के हैं और इस योजना में नाम दर्ज़ करवाते हैं तो आपका प्रीमियम मासिक 55 रुपये होगा और अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप तब शुरू करते हैं तो आपका प्रीमियम मासिक 200 रुपये होगा।
क्यों शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना?
आमतौर पर हर सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के उद्देश्य नीचे पढ़ें
- आर्थिक मजबूत देना – प्रधानमंत्री मानधन योजना के उद्देश्य भी यही ही कि ऐसे किसान भाई-बहनों को 60 की उम्र के बाद आर्थिक रूप से मजबूत रखना और उनके जीवन का ख्याल रखना।
- आत्मनिर्भर बनाना – उम्रदराज़ किसानों को आर्थिक सहायता देकर आत्मनिर्भर बनाना ताकि वे किसी और पर निर्भर ना रहें।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के फायदे
केंद्र सरकार की इस मानधन योजना के बहुत से छोटे-बड़े लाभ हैं जिससे छोटे किसान आर्थिक मज़बूती की ओर बढ़ रहे हैं।
- सबसे पहला फायदा यही है कि किसानों को एक उम्र के बाद हर महीने पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता मिलेगी
- इस पेंशन योजना में शुरुआती दौर में सरकार भी थोड़ा पैसा आपके साथ इस योजना में डालती है
- एक फायदा यह भी है कि भले ही आप कभी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को 60 साल के पहले बंद करना चाहे तो सरकार इसमें सब्सिडी देती है जिससे आपको बेहतरीन रिटर्न्स मिलते हैं
- आपको इसके प्रीमियम के पैसे नहीं देने हैं क्योंकि इसका प्रीमियम सीधा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से कट जाएगा
कौन पात्र हैं किसान मानधन योजना के?
इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन पात्र है यह जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि अगर आप एक किसान हैं और आपको यह नहीं पता की आप इस योजना को ले सकते हैं या नहीं तो नीचे पढ़ें।
- सबसे पहले ऐसे सभी छोटे और सीमांत किसान जो सिर्फ 2 हेक्टेयर से कम ज़मीन के मालिक हैं
- जिन किसानों की उम्र 18 से 40 साल के बीच है सिर्फ वही प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए पात्र हैं
- ऐसा श्रमिक वर्ग जिनकी महीने की आय 15 हज़ार से कम है
किसान जो इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं
ऊपर हमने यह तो बता दिया की कौन-कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है लेकिन साथ ही यह जानना भी बहुत आवश्यक है की कौन इस योजना के दायरे से बाहर रखा गया है।
नीचे हमने पूरी सूची बनाई है कि कौन इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं, अंत तक पढ़ें।
- राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी निधि संगठन योजना जैसी अन्य किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत आने वाले छोटे और सीमांत किसान।
- श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना को चुनने वाले सभी किसान इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के पात्र नहीं हैं।
- ऐसे सभी किसान जिन्होंने श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित प्रधानमंत्री लघु व्यपारी मान-धन योजना को चुना है
- इसके अलावा, उच्चतम आर्थिक स्थिति के ऐसे सभी किसान जिनकी श्रेणियां हमने नीचे बताई हैं:
- सभी संस्थागत भूमि धारक
- संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
- पूर्व और वर्तमान मंत्री / राज्य मंत्री और लोकसभा / राज्य सभा / राज्य विधान सभाओं / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष ऐसे लोग प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
- केंद्र/राज्य सरकार के मंत्रालयों/कार्यालयों/विभागों और उनकी क्षेत्रीय इकाइयों, केंद्र या राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और सरकार के अधीन संबद्ध कार्यालयों/स्वायत्त संस्थानों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारियों (मल्टी टास्किंग स्टाफ/वर्ग 4/ग्रुप डी को छोड़कर) के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
- पिछले निर्धारण वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति।
- इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, आर्किटेक्ट और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और अभ्यास करके पेशा करते हैं।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज
भारत सरकार द्वारा जो भी योजना आती है उसमें पंजीकरण करवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ तो लगते ही हैं, वैसे ही इस योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ आवश्यक कागज़ लगते हैं।
नीचे हमने पूरी सूचि बनाई है जो आपको आवश्यक रूप से लगेगी ही।
- आयु का प्रमाण
- पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि)
- बैंक पासबुक
- खतौनी
- पासपोर्ट आकार का फ़ोटो
योजना के रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में पंजीकरण करवाने के आपके पास दो रास्ते हैं, एक तो आप स्वयं कर सकते हैं और दूसरा अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेन्टर जाकर।
नीचे हमने दोनों ही प्रक्रियाओं के बारे में विधिवत लिखा है।
कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा पंजीकरण
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि कैसे आप दोनों ही तरीकों से इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर सकते हैं।
अगर आप स्वयं पंजीकरण नहीं कारण चाहते हैं तो आसानी से अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर में जाइये और उन्हें सारे ज़रूरी कागज़ दे दीजिए वो मात्र 30 रुपये लेकर आपका इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर देंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण
अगर आप इस योजना के अंतर्गत स्वयं रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप यह भी आसनी से कर सकते हैं बस आपको कुछ कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा और आपके अपंजिकरण आसनी से हो जाएगा।
Step 1- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना पड़ेगा
Step 2- जैसे ही वेबसाइट खुलेगी आपको नीचे तरफ एक हरे रंग का बॉक्स दिखाई पड़ेगा जिसमें “क्लिक हियर टू अप्लाई” ऐसा लिखा होगा, उस पर क्लिक करें
Step 3- जैसे ही आप उस बटन को दबा देंगे विकास ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें पंजीकरण के लिए 2 विकल्प दिखेंगे तो आपको “self enrolment” इस पर क्लिक करना है
Step 4- जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपको मोबाइल नंबर डालना होगा
Step 5- यह सब करने के बाद आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा उसको दर्ज करना होगा
जैसे ही आप ऊपर लिखे 5 स्टेप्स का पालन कर लोगे आपका पंजीकरण हो जाएगा और साथ ही आप इस प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत जुड़ जाएंगे।
क्या होगा अगर आप किसान मानधन पेंशन योजना बीच में छोड़ते हैं
जितनी अच्छी और सुविधाजनक यह योजना है उतना सुविधाजनक को बीच में छोड़ना, जीवन में बहुत से मोड़ ऐसे आ सकते हैं जब आपको ऐसा निर्णय करना पड़े इसलिए हमने इस योजना को बीच में छोड़ने के फायदे विस्तार से लिखे हैं।
- सबसे पहले यदि आप एक पात्र किसान हैं और अगर आप योजना को 10 सालों के अंदर ही बंद कारण चाहते हैं तो आपके द्वारा अब तक दी गयी राशि को उस पर ब्याज जोड़ कर आपको वापस कर दी जाएगी
- अगर आप 10 साल होने के बाद लेकिन 60 साल होने के पहले ही इस योजना से अपना नाम हटाना चाहते हैं तो आपकी राशि पर अब तक बने ब्याज़ या बैंक के बैंक (जो ब्याज़ ज्यादा हो) उसे जोड़कर आपको आपकी राशि मिल जाएगी
- अगर योजना के बीच आपकी मृत्यु हो जाती है तब भी अगर आपका परिवार(पति/पत्नी) चाहे तो इस योजना में लगातार पैसे दाल सकते हैं या तो योजना को छोड़ सकते हैं, अगर छोड़ते हैं तब आपके द्वारा दी गयी पूरी राशि ब्याज़ (अब तक का ब्याज़ या सेविंग बैंक ब्याज़) जो भी ब्याज़ ज्यादा हो उसके सहित वापस मिल जाएगी
- अगर पति/पत्नी दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तब राशि को योजना में वापस डाल दिया जाएगा
Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio App कैसे मदद कर सकता है
Lio App आपके कृषि और खेत-खलिहान से संबंधित डाटा को बेहतर रूप से व्यवस्थित करने के लिए एक सहायक एप्प है। यह एक मोबाइल एकीकृत एप्प है जो आपके कुछ ज़रूरी और दैनिक आवश्यक दस्तावेजों व डाटा को आसानी से खोजने में मदद करता है क्योंकि आप उन्हें एक ही स्थान पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।
सबसे बड़ी खासियत इस एप्प की यह है कि इसमें आपकी 20 से ज्यादा केटेगरी की 60 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स मिलती हैं जो आपको कहीं और मिल ही नहीं सकती, साथ ही यह एप्प 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है तो आप अपनी भाषा में आसानी से अपने डाटा इसमें रिकॉर्ड कर सकते हैं और खुश रह सकते हैं।
Lio app आपको प्रत्येक डाटा के लिए डाटाशीट और टेम्पलेट प्रदान करता है। यह एक सुरक्षित एप्प है जो आपके डाटा को बचाता है और आपके कृषि व्यवस्था को प्रबंधित करने में मदद करता है।
अभी तक लियो एप्प डाउनलोड नहीं किया है? यहां बताया गया है कि आप लियो एप्प से कैसे शुरुआत कर सकते हैं।
Step 1: उस भाषा का चयन करें जिस पर आप काम करना चाहते हैं। Android के लिए Lio
Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।
जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।
Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।
और अंत में
जैसा कि हमने आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की पूरी जानकारी ऊपर लिखित लेख में दे दी है, आपको एक बात और बताते चलें कि मानधन योजना को बड़े तौर पर किसान पेंशन योजना भी कहा जाता है।
अगर आप पात्र किसान हैं तो 60 साल के बाद आपको हर महीने 3000 यानी कि साल का 36 हज़ार रुपये पेंशन के रूप में मिलेगी, पर अगर आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके जीवनसाथी को केवल 1500 प्रति माह मिलेंगे मतलब साल के 18 हज़ार।