पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business Ideas In Hindi
आपके पास समय हो या ना हो, पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के लिए आप समय निकाल ही लेंगे हमें पता है।
बिज़नेस की सबसे बड़ी खासियत ही ये है की आप इसमें खुद के मालिक होते हैं और हर काम अपने अनुसार कर सकते हैं। और फिर अगर बात पार्ट टाइम बिज़नेस की हो तो यह तो “सोने पे सुहागा” होगा।
इस लेख में हम आपको कुछ पार्ट टाइम करने वाले बिज़नेस के बारे में बताएँगे जिन्हें आप अपनी फुल टाइम नौकरी या अन्य दूसरे कामों के साथ-साथ आसानी से कर पाएंगे। अगर आप अपनी नौकरी या फुल टाइम बिज़नेस नहीं छोड़ना चाहते और थोड़े एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज आपकी मदद करेंगे।
पार्ट टाइम बिज़नेस की दूसरी सबसे बड़ी खासियत ये है कि आपको इसके लिए ज्यादा पैसों की ज़रूरत नहीं होती है। Lio App के इस लेख को अंत तक पढ़ें और जानें वो कौनसे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज हैं जो आप आज से ही शुरू कर सकते हैं।
एक सफल पार्ट टाइम बिज़नेस स्थापित करने की कुंजी
इस लेख में आगे हमने आपके लिए कुछ टिप्स बताये हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्ट टाइम बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं और उसे आगे बढ़ा सकते हैं।
फुल टाइम नौकरी के महत्व को पहचानें
आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा की आपका पार्ट टाइम बिज़नेस आपके दूसरे काम या दूसरी (अगर आपकी फुल टाइम नौकरी है तो) नौकरी में बिलकुल बाधा ना बने।
बिज़नेस का प्रकार
कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज को फुल टाइम नौकरी के काम को बिना वजह बर्बाद किये अधिक आसानी से बनाए रखा जा सकता है। आपको बस यह चुनना है की आप ऐसा कौनसा पार्ट टाइम बिज़नेस करें जिससे आपके दूसरे काम (ज़रूरी नौकरी/बिज़नेस) को किसी भी प्रकार से हानि ना पहुंचे।
लचीलापन लाएं
पार्ट टाइम बिज़नेस आपसे कभी भी आपके ज़रूरी काम के घंटे नहीं मांगेंगे लेकिन हाँ आपको इसके लिए हमेशा लचीला रहना पड़ेगा और समय निकलना होगा।
कार्यभार
अगर आप पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने वाले हैं तो आपको खुद को अधिक विस्तार करने से सावधान रहना चाहिए। आपको अपने पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में उतना ही काम करना है जिससे आपका रोज़ाना रूटीन ना बिगड़े और आप घर-परिवार और खुद को भी समय दे पाएं।
बिज़नेस की सार्वजनिक धारणा
कुछ ग्राहक, विशेष रूप से यदि वे फुल टाइम बिज़नेस हैं, तो पार्ट-टाइमर के साथ काम करने से सावधान हो सकते हैं। इस धारणा का मुकाबला करने का सबसे प्रभावी तरीका है कि पार्ट टाइम बिज़नेस के मालिक के तौर पर आप इस सत्य को ज्यादा लोगों तक उजागर ना करें।
अपने पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया को जितना सीमित रखेंगे उतना ज्यादा आप आगे बढ़ेंगे। सीमित से हमारा मतलब है कि आपको अपने पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के बारे में बहुत सी जगह पर यह छुपाना होगा की आप एक फुल टाइम नौकरी/बिज़नेस के साथ-साथ पार्ट टाइम बिज़नेस भी कर रहे हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस करने के लाभ
हमें पता है की जैसे ही आपने यह देखा की पार्ट टाइम बिज़नेस एक अच्छा विकल्प है वैसे ही आपकी आँखों में चमक दौड़ आयी। आगे इस लेख में हम आपको पार्ट टाइम बिज़नेस के जो लाभ बताएँगे वो आपकी आँखों की चमक को और भी ज्यादा रौशन कर देंगे।
फ्लेक्सिबिलिटी | Flexibility To Work
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज का सबसे बड़ा लाभ यही है की आप किसी के द्वारा बंधे नहीं होते और आप अपने मन-मुताबिक जब चाहे तब काम कर सकते हैं।
एक्स्ट्रा कमाई | Side Earning
किसी भी काम का उद्देश्य पैसा कमाना और जीवन की शांति पाना ही है। आप अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ-साथ अगर एक्स्ट्रा पैसे कमाए तो आपको क्या दुनिया में किसी को भी ये बुरा सौदा नहीं लगेगा।
नयी और विकसित मानसिकता | Groomed Personality
जब भी आप अपने फुल टाइम नौकरी/बिज़नेस से समय निकालते होंगे तो अक्सर आप जीवन में अपने भविष्य के बारे में ज़रूर सोचते होंगे। पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में आप रोज़ाना अपनी मानसिकता विकसित करते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुद बनाते चले जाते हैं।
क्या पता आपको अपने पार्ट टाइम बिज़नेस से कोई बड़ा अवसर मिल जाए।
कम तनाव | Reduced Stress
दुनिया में बहुत सी रिसर्च से यह पता चला है कि पार्ट टाइम बिज़नेस करने वाला फुल टाइम बिज़नेस वालों की अपेक्षा ज्यादा खुशहाल है और बिना किसी तनाव के अपना जीवन अच्छे से जी रहा है।
इसका सबसे बड़ा कारण यही है की पार्ट टाइम बिज़नेस करने पर आपके पास अपने लिए बहुत समय होता है जिससे आप अपने बारे में अपने परिवार के बारे में सोच सकते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | Part Time Business Ideas In Hindi
आज के दौर में टेक्नोलॉजी जो इतनी ज्यादा अत्याधुनिक हो गयी है, इस टेक्नोलॉजी ने ही बहुत से युवाओं और गृहणियों को यह हिम्मत दी है की वो भी एक अच्छी और सफल ज़िन्दगी जी सकते हैं। पार्ट टाइम बिज़नेस आज के दौर में बेहद आसान आइडियाज में से एक है, अगर आपके पास कोई स्किल है पर लागत नहीं है उससे कुछ बड़ा करने की तो आज आप अपना स्वयं का बिज़नेस बिना किसी लागत के शुरू कर सकते हैं और हज़ारों सोशल मीडिया प्लेटफार्म के ज़रिये मार्केटिंग कर सकते हैं।
इस लेख में आगे हमने कुछ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज बताये हैं जो आप आज ही शुरू कर सकते हैं और अपनी फुल टाइम नौकरी के साथ ही साथ अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। ऐसा नहीं है की यह लिस्ट सिर्फ नौकरी वालों के लिए है, अगर आप एक स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं, स्मॉल बिज़नेस के मालिक हैं या कोई अन्य भी हैं तब भी आप इन पार्ट टाइम बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन बेकिंग
अगर आपके हाथों में जादू है और आप स्वादिष्ट बेकरी आइटम्स जैसे चॉकलेट, बिस्कुट, कूकीज, केक इत्यादि बना लेते हैं तो आज ही आप अपनी ऑनलाइन बेकरी की शुरुआत कर सकते हैं।
यह सर्वश्रेष्ठ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में सबसे पहले इसीलिए है की इस पार्ट टाइम बिज़नेस को शुरू करने में ना कोई लागत लगती है और ना ही कोई अन्य टेंशन।
ब्लॉग्गिंग | Blogging
आज के दौर में जहाँ गूगल का इतना बोल-बाला है वहीँ अगर आप एक ब्लॉगर बन जाते हैं और अपना खुद का ब्लॉग शुरू करते हैं तो आपको कुछ ही समय में घर बैठे हज़ारों रूपए कमाने से कोई नहीं रोक सकता।
आपको बस ब्लॉग लिखने हैं और उन्हें गूगल पर रैंक करवाना है, एक बार जब आपका ब्लॉग रैंक हो जाएगा फिर गूगल के विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि के माध्यम से इस पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज से आपको घर बैठे पैसे मिलेंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग | Affiliate Marketing
अगर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे-खासे फॉलोवर्स हैं तो एफिलिएट मार्केटर बनना बेहद आसान है। एक एफिलिएट मार्केटर के तौर पर आपको दूसरी कंपनी या ब्रांड के लिए कंटेंट बनाना होगा, कंटेंट मतलब उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होगा।
हमारे अनुसार एफिलिएट मार्केटिंग आने वाले भविष्य के सबसे बेस्ट पार्ट टाइम बिज़नेस आइडिया में से एक है।
सोशल मीडिया मैनेजमेंट
आज की दुनिया में कोई भी बिज़नेस या पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज सोशल मीडिया के बिना मार्किट में अपनी पकड़ बना ही नहीं सकता। आप सबके सामने इतने बड़े-बड़े उदाहरण हैं जैसे zomato, swiggy इन सभी ने कैसे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे भारत के मार्केट को अपना बनाया है।
इस पार्ट टाइम बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ सोशल मीडिया तकनीक का ज्ञान होना चाहिए और बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से आप सोशल मीडिया मैनेजमेंट का ये बिज़नेस करके महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं।
फ्रीलान्स राइटिंग
अगर आपको लगता है कि ब्लॉगिंग और राइटिंग एक ही है तो आप गलत सोच रहे हैं। इस पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज फ्रीलान्स राइटिंग में वो सभी प्रकार की राइटिंग आती है जो एक कंपनी या ब्रांड को चाहिए होती है।
जैसे आर्टिकल राइटिंग, कॉपीराइटिंग, वेबसाइट राइटिंग, घोस्ट राइटिंग इत्यादि। तो अगर आपकी राइटिंग स्किल अच्छी है तो आप एक सफल फ्रीलान्स राइटर बनकर पार्ट टाइम पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलान्स फोटोग्राफी
हमारे देश में वैसे तो आज कल हर व्यक्ति के हाथों में अच्छे से अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन हैं मगर फिर भी जब कभी भी हमारे यहां कोई उत्सव या त्योहार होता है तो हम किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर को ही बुलाते हैं।
अगर आप परफेक्ट पार्ट टाइम बिज़नेस की तलाश कर रहे हैं तो यह सर्वश्रेष्ठ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में से एक है। आपके पास बस एक प्रोफेशनल कैमरा होना चाहिए और हो सके तो टीम में साथी होने चाहिए जो आपके साथ मिलकर काम कर सके।
ऑनलाइन ट्यूटर
चाहे आप कोई स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या कोई और, अगर आपको लगता है कि आप ट्यूशन क्लास पढ़ा सकते हैं तो आप आसानी से एक ट्यूटर बन सकते हैं।
यह पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया सदाबहार है, और तो और कोरोना के बाद से लोग अपने बच्चों के लिए होम ट्यूशन या ऑनलाइन ट्यूशन ही ले रहे हैं तो आप आसानी से घर बैठे इस सर्वश्रेष्ठ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज से पैसे कमा सकते हैं।
वेब डिज़ाइन
अगर आपने कंप्यूटर लैंग्वेज का कोई कोर्स किया है और कोडिंग/प्रोग्रामिंग जानते हैं तो आप एक वेब डिज़ाइनर बन कर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
आप बस घर बैठे अपने क्लाइंट्स को वेबसाइट डिज़ाइन करके देंगे जिसके बदले में वो आपको अच्छे पैसे देंगे।
फिटनेस ट्रेनर
आज के दौर में लोग धीरे-धीरे अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं, ऐसे में हर इंसान को चाहिए कि उनका कोई फिटनेस ट्रेनर हो।
अगर आप कोई पार्ट टाइम बिज़नेस की तलाश कर रहे हैं तो आपको फिटनेस ट्रेनर बनने के बारे में सोचना चाहिए। आप इस पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में अपने अनुसार समय दे सकते हैं और चाहे तो शाम को समय निकाल कर फिटनेस ट्रेनर की कोई जिम में पार्ट टाइम नौकरी भी कर सकते हैं।
अचार पापड़ का बिज़नेस
हालांकि, यह बिज़नेस पूरी तरह से पार्ट टाइम नहीं है क्योंकि इसमें बहुत समय देना होता है लेकिन फिर भी हम इसे पार्ट टाइम बिज़नेस में ही रखेंगे।
इसका मुख्य कारण यह है कि आप इसको जैसे चाहो वैसे कर सकते हो, ऑनलाइन बेचना, ऑफलिने बेचना, आसपास में बेचना या अपने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां बेचना।
अगर आप इसे अपने पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में शामिल कर लेते हैं तो आप आगे चल के इसे बढ़ा भी सकते हैं और अपने दूसरे काम/नौकरी की जगह इसे ही फुल टाइम भी कर सकते हैं।
Lio Premium के महीने के बेस्ट प्लान्स ₹79 से, और सालाना प्लान सिर्फ ₹799 से शुरू है। आपके लिए 7 दिनों का Lio प्रीमियम फ्री ट्रायल भी उपलब्ध है।
Lio App कैसे मदद कर सकता है?
अगर आपने सोच लिया है कि आप कोई पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करेंगे तो Lio App से अच्छा और काम का साथी कोई और नहीं है।
अब जब आप अपना पार्ट टाइम बिज़नेस करेंगे तो आपके पास इतना समय तो होगा नहीं की आप एक-एक चीज़ का रिकॉर्ड रख पाओ तो ऐसे में Lio App के रेडीमेड रजिस्टर आपकी मदद करेंगे।
Lio App में 20 से ज्यादा केटेगरी हैं और इन केटेगरी में 100 से ज्यादा रेडीमेड टेम्पलेट्स हैं जैसे कैश रजिस्टर, आर्डर रजिस्टर, अकाउंट रजिस्टर, खर्च रजिस्टर, इनकम रजिस्टर, सेल्स रजिस्टर, जीएसटी रजिस्टर इत्यादि। अब तक आप समझ गए होंगे की इन रजिस्टर से कैसे आपके पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज सरलता और सफलता से चलेंगे।
Lio App में रजिस्टर तो है ही साथ में अब डैशबोर्ड और टास्क मैनेजमेंट की सुविधा भी आ गयी है, डैशबोर्ड में आप अपने डाटा को सरलता से एक स्थान पर तुरंत देख सकते हैं और टास्क मैनेजमेंट में आप अपने साथ काम करने वालों को एक जगह एक डाटा शीट में जोड़ सकते हैं और सारा काम साथ मिलकर शेयर कर सकते हैं।
अगर आपने अब तक Lio App डाउनलोड नहीं किया है तो हमने नीचे स्टेप्स बताये हैं, आज ही डाउनलोड करें।
Step 1: अपनी पसंद की भाषा चुनें जिसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं | Lio Android Mobile Ke Liye
Step 2: Lio में फ़ोन नं. या ईमेल द्वारा आसानी से अपना अकॉउंट बनाएं।
जिसके बाद मोबाइल में OTP आएगा वो डालें और गए बढ़ें।
Step 3: अपने काम के हिसाब से टेम्पलेट चुनें और डाटा जोडें।
Step 4: इन सब के बाद आप चाहें तो अपना डाटा शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
सबसे अच्छा पार्ट टाइम बिज़नेस कौनसा है?
आज के दौर में देखा जाए तो सबसे अच्छे पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज में वो सभी बिज़नेस आएंगे जिन्हें आप आसानी से अपने स्किल के बल पर बिना किसी लागत के शुरू कर सकते हैं।
सबसे लाभदायक पार्ट टाइम बिज़नेस कौनसा है?
इस लेख में लिखी पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा लाभदायक पार्ट टाइम बिज़नेस :
– फ्रीलान्स राइटिंग
– ब्लॉग्गिंग
– एफिलिएट मार्केटिंग
ये सारे बिज़नेस जो घर से सिर्फ इंटरनेट के बल पर किये जा सकते हैं इसलिए ये सबसे ज्यादा लाभदायक बिज़नेस की लिस्ट में आते हैं।
पार्ट टाइम बिज़नेस कैसे शुरू करें?
अगर आप अपने पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले:
– एक पार्ट टाइम बिज़नेस आईडिया चुनें
– उसके बाद अपने मुख्य बिज़नेस/नौकरी से समय निकाल कर अपने पार्ट टाइम बिज़नेस में लगाएं
– अपना एक रूटीन बनाएं
– और एक बिज़नेस प्लान के साथ शुरू करें।
और अंत में
इस पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज के लेख में आपने तमाम अलग अलग क्षेत्र के बिज़नेस आइडियाज पढ़े लेकिन हमने यही कोशिश की, कि हम आपको वही बिज़नेस आईडिया दें जो आप बिना किसी लागत और टेंशन के तुरंत शुरू कर सकें।
Lio App के ब्लॉग के माध्यम से हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि आपको बिज़नेस और नौकरी के हर सफल पहलुओं के बारे में सविस्तार बताएं।
6 Comments
Part time business ke benefits hi sabse ache hai par isme kamai jyada nahi hai na?
Hello Anurag ji,
Thanks aapne hamare blog ko padha aur samjha. Aajkal bahut se log ghar baithe-baithe ya travel karte karte blogging, content writing, youtube se lakho rs monthly kamate hai. Aap online business ki details ke liye hamara ye blog padhiye –
Online business ideas – https://blog.lio.io/online-business-ideas-in-hindi/
Mai job karta hu. I want to know ki kya koi business part time kar sakte hai?
Hello Dhairy ji,
Dhanyawaad aapne hamare is blog ko padha aur apna sawal pucha. Aapke sawal ka perfect jawab aap hamare is blog me padh sakte hai –
Best small business – https://blog.lio.io/small-business-ideas-in-hindi/
Ye part time ideas sach me successful hai. Mere kuch dost bhi website aur blogging kar rahe hai. Thankyou Lio
Thanks Rizwan ji,
Aapne itni detail me is blog ko padha aur samjha. Isi tarah aap Lio blogs se jude rahiye aur business/entrepreneurship se related information padhte rahiye.